IND W vs PAK W World Cup: मिताली राज और उनकी टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च 2022 को न्यूजीलैंड के माउंट मोनगानुई में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से की। इस मैच में भारत ने वनडे क्रिकेट में 11वें मौके पर भी पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सभी तीन मौकों पर मात दी है।

मिताली ब्रिगेड ने बिस्माह मारूफ की पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में विजयी आगाज किया है। भारत के लिए इस मैच में स्नेह राणा स्टार रहीं जिन्होंने पहले तेजतर्रार 53 रन बनाए उसके बाद 2 विकेट भी झटके। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं।

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन बनाए थे। भारत की ओर से स्मृति मंधाना, पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने अर्धशतक लगाए। पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने 7वें विकेट के लिए 96 गेंद में 122 रन की साझेदारी की। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अब अपने सभी 11 वनडे मुकाबले जीतकर अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार पड़ोसियों को हराकर भी भारत आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के सामने अजेय रहा है।

Live Updates

Women’s World Cup INDW vs PAKW ODI: विश्व कप में और वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का अजेय रिकॉर्ड बरकरार रहा है।

06:29 (IST) 6 Mar 2022
IND W vs PAK W World Cup Live Score: पाकिस्तानी कप्तान गेंदबाजी ही करना चाहती थीं

टॉस हारने के बाद पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मरूफ ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, अब हमें उन्हें छोटे स्कोर पर रोकने की जरूरत है। हम पांच गेंदबाजों के साथ मैच में उतर रहे हैं। हमारा अभ्यास अच्छा रहा है, इसलिए हमें इसी तरह खेलना जारी रखना होगा। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि मैं जिसे प्यार करती हूं उसे कर पा रही हैं। मुझे पूरी टीम का भी वास्तविक समर्थन प्राप्त है।

06:13 (IST) 6 Mar 2022
IND W vs PAK W World Cup Live Score: ये है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन।

06:11 (IST) 6 Mar 2022
IND W vs PAK W World Cup Live Score: ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़।

06:10 (IST) 6 Mar 2022
IND W vs PAK W World Cup Live Score: भारत की बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश

टॉस जीतने के बाद मिताली राज ने कहा- हम बल्लेबाजी करेंगे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है। हमारी कोशिश है कि एक बड़ा स्कोर बनाएं और उन पर दबाव बनाएं। हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगे। हम स्पष्ट योजना के साथ टूर्नामेंट में उतरना चाहते हैं। पिछले गेम से कुछ गति लेना चाहते हैं जो हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। विश्व कप में अच्छा करने की भूख ने मुझे आगे बढ़ाया है।

05:44 (IST) 6 Mar 2022
IND W vs PAK W World Cup Live Score: स्पिनर भी निभा सकती हैं अहम भूमिका

महिला विश्व कप में हुए अब तक के 6 में से 4 पारियों में 250 से अधिक का स्कोर बन चुका है। इस दौरान इन चार पारियों में चार शतक भी बने हैं। भारतीय कप्तान मिताली राज का मानना है कि ऐसी लंबी पारी के लिए कम से कम एक बल्लेबाज का विकेट पर टिकना जरूरी होगा, जो कि पारी को एंकर कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि तेज गेंदबाजी की मददगार पिच पर स्पिनर भी अहम भूमिका निभा सकती हैं।

05:34 (IST) 6 Mar 2022
IND W vs PAK W World Cup Live Score: गेंदबाजों को निभानी होगी बड़ी जिम्मेदारी

तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई विश्वसनीय झूलन करेगी। झूलन ने हमेशा की तरह विकेट निकालने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है। हालांकि, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह को और बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। स्पिनर दीप्ति शर्मा द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थी। वहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ ने अभ्यास खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता महत्वपूर्ण होगी।

05:28 (IST) 6 Mar 2022
IND W vs PAK W World Cup Live Score: मिताली को है बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद

भारतीय गेंदबाज पिछले 7 में से दो मैच में 270 रन से अधिक के स्कोर का बचाव नहीं कर पाईं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में मिताली राज को उम्मीद है कि उनकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी

05:22 (IST) 6 Mar 2022
IND W vs PAK W World Cup Live Score: भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी 7 में से 5 मैच में ठोके 250 से ज्यादा रन

भारतीय टीम एक महीने पहले ही न्यूजीलैंड पहुंच गई थी। वह वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। भारतीय बल्लेबाजों ने हाल में अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन गेंदबाज अपेक्षानुसार खेल नहीं दिखा पाईं। भारतीय बल्लेबाजों ने दो अभ्यास मैचों समेत पिछले 7 में से 5 मैच में 250 से अधिक स्कोर बनाया।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच भी नहीं गंवाया है। इस मैच से पहले वर्ल्ड कप में दोनों के बीच इससे पहले 2 बार भिड़ंत हुई थीं। दोनों बार जीत भारतीय टीम के हिस्से आई थी। वनडे इंटरनेशनल में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैच से पहले भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सौ फीसदी सक्सेस रेट था और वह बरकरार रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से सभी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। साल 2017 और उससे पहले 2009 में हुए वर्ल्ड कप पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी।