अरुंधति रेड्डी (चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट) और श्रेयंका पाटिल (चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की उम्दा बल्लेबाजी से भारत ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में रविवार को दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। भारत बनाम पाकिस्तान के इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने, जिनकी फेहरिस्त नीचे दी गई है।

भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी20 विश्व कप मैच में बने ये रिकॉर्ड

  • दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ भारत ने अभियान की अपनी पहली जीत हासिल की। ​​भारत का अब महिला वनडे और टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10-2 का रिकॉर्ड है।
  • यह पहली बार था जब टी20 विश्व कप के एक ही मैच में भारत की पांच महिलाओं ने 1 रन प्रति गेंद या उससे बेहतर इकॉनमी रेट से कम से कम एक विकेट लिया।
  • रेणुका सिंह 4-0-23-1
  • दीप्ति शर्मा 4-0-24-1
  • अरुंधति रेड्डी 4-0-19-3
  • श्रेयंका पाटिल 4-1-12-2
  • आशा शोभना 4-0-24-1
  • प्लेयर ऑफ द मैच, अरुंधति रेड्डी (4-0-19-3) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रुमेली धर (2009 टी20 विश्व कप में) और सोनिया दबीर (2014 में) पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिलाओं के लिए तीन विकेट लेने वाली पिछली तेज गेंदबाज हैं।
  • इस साल टी20 इंटरनेशनल में पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपना सबसे कम स्कोर बनाया।
  • शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल में 2500 या उससे ज्यादा रन (2512 रन) बनाने वाली दूसरी ओपनिंग जोड़ी बन गई। दूसरी जोड़ी एलिसा हीली और बेथ मूनी (2643 रन) की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी है।
  • हमरनप्रीत कौर (2540 रन) अब इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स (2,529) को पछाड़कर महिला टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।
  • फातिमा सना (4-0-23-2) भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दो या उससे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी पाकिस्तानी महिला कप्तान बनीं। पहली सना मीर थीं। सना मीर ने 2012 एशिया कप फाइनल में ग्वांगझू में 13 रन देकर 4 विकेट लिये थे।
  • साल 2024 में फातिमा सना का टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट (133.12 पर 213 रन) किसी भी पाकिस्तानी महिला द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे ज्यादा रन बनाने का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्राइक रेट है।
  • ​​इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि क्वालिफिकेशन में नेट रन-रेट बड़ी भूमिका निभाएगा। ऐसे में भारत की मुश्किल बढ़ सकती है। भारत ने शुरुआती गेम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से हार और दूसरे मैच में बॉलर्स की मदद से पाकिस्तान को मामूली स्कोर तक सीमित रखने के बावजूद लक्ष्य का पीछा करने के लिए कम जोखिम वाला दृष्टिकोण अपनाया।
  • भारत का 5.73 RPO (रन प्रति ओवर) टी20 विश्व कप में चार विकेट या उससे कम के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया गया सबसे कम रन-रेट था। उनका बाउंड्री-फ्री पावरप्ले कुल 25/1 भारत का उनकी पिछली 27 पारियों में सबसे कम था।
  • शेफाली वर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार एक मैच में 30 या उससे अधिक गेंदों का सामना करते हुए 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाये।