भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जो हार मिली है उसके बाद से वह सबके निशाने पर हैं। क्या पाकिस्तानी क्या इंग्लैंड के दिग्गज कोई भी टीम इंडिया का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं है। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम को लगता है कि वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम भी भारत को हरा सकती है।
भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहते हैं माइकल वॉन
प
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे मुकाबले में आमने-सामने थीं। इस दौरान इंग्लैंड के माइकल वॉन और पाकिस्तान के वसीम अकरम कमेंट्री बॉक्स में थे। वॉन ने अकरम से सवाल करते हुए कहा, ”मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं।”
वॉन के इस सवाल के बाद अकरम ने कहा, ”यह बहुत बड़ी बात होगी। यह क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए और खेल के लिए बहुत अच्छा होगा।” वॉन ने फिर भारत पर निशाना साधते हुए कहा , ”टर्निंग पिचों पर अब पाकिस्तान, भारत को शिकस्त दे सकती है।”
अकरम ने कहा भारत को हरा सकता है पाकिस्तान
अकरम भी इस से सहमत थे। उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर टेस्ट क्रिकेट में भारत को हराने का मौका है। उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड ने उनके घर में 3-0 से हराया है।” वसीम अकरम अपनी टीम के शेखी बघार रहे थे। इसका कारण था हाल ही में पाकिस्तान का अपने घर पर प्रदर्शन।
भारत का स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष
भारतीय टीम को पिछले 24 सालो में पहली बार घर पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस हार की बड़ी वजह था भारतीय बल्लेबाजों का स्पिनर्स के खिलाफ सरेंडर करना। टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ खेल नहीं पाए। न्यूजीलैंड के स्पिनरों एजाज पटेल, मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को परेशान किया। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ बिल्कुल असहाय नजर आ रहे थे। वहीं पाकिस्तानी टीम की टीम ने स्पिनर्स के दम पर ही लंबे समय बाद घर पर जीत हासिल की। शायद यही वजह है कि वसीम अकरम को लगता है उनकी टीम स्पिनिंग विकेट पर टीम इंडिया को मात दे सकती है।