India vs Pakistan, T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने 7 नवंबर 2022 को एक ट्वीट किया। उनका यह ट्वीट पढ़ते ही पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई। वह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर से चिढ़ गए और ट्रोल कर अपनी भड़ास निकालने लगे। हालांकि, इरफान पठान ने अपने ट्वीट में कुछ भी ऐसा नहीं लिखा था, जिस पर इतना बखेड़ा खड़ा होता। इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पड़ोसियों के ट्विटर अकाउंट सिर्फ SUNDAY के नाम पर जिंदा हैं। मुझे यह बात बहुत अच्छी लगी।’

दरअसल, पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स को इरफान पठान का संडे लिखने गलत लगा। टी20 विश्व कप 2022 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से ही हुई थी। उस दिन भी रविवार (SUNDAY) ही था।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। भारत की जीत के बाद इरफान पठान ने ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज कसा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, पड़ोसियों संडे कैसा रहा? इरफान ने एक अन्य ट्वीट में विराट कोहली को किंग बताया था।

अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसकी फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत हो सकती है। साल 2007 में भी ऐसा ही था। तब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया था।

तब पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल खेला गया था। अब चूंकि टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल भी रविवार 13 नवंबर को खेला जाना है, ऐसे में पाकिस्तानी फैंस ट्वीट में संडे का जिक्र करने पर इरफान पठान से चिढ़ गए हैं। आप भी नीचे कुछ लोगों के कमेंट्स पढ़ सकते हैं।

@bajredaasita ने लिखा, ‘आपने SUNDAY शब्द का इस्तेमाल किया था। आप भूल गए कि एक पेशेवर क्रिकेटर और एक ट्रोलर के बीच अंतर होता है। तो अब जब लोग आपको आपकी भाषा में जवाब दे रहे हैं।’

@fatima38942813 ने लिखा, ‘भारतीय पेशेवर खिलाड़ियों में कोई स्तर नहीं है, वस्तुतः सबसे सस्ता सेंस ऑफ ह्यूमर।’ @kemu2013 ने लिखा, ‘पिक्चर अभी बाकी है दोस्त। खराब अंपायरिंग ना होती तो पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों से हार जाते तुम लोग!’