फैंस के दिलों से वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम की हार का दर्द खत्म नहीं हो रहा है। रविवार की रात मायूसी में गुजरी तो सोमवार को हर ओर मैच में हार के कारणों पर चर्चा पर होती रही। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैच के दौरान ही बताया कि क्यों भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।
शाहिद अफरीदी का अजीब बयान
रविवार को समा टीवी के शो में लाइव मैच के दौरान शाहिद अफरीदी ने ये प्रतिक्रिया दी। मैच में जब श्रेयस अय्यर का विकेट गिरा तो एंकर ने उनसे पूछा कि क्या इन युवा खिलाड़ियों से दबाव झेला नहीं जा रहा है। जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि बड़े गेम का दबाव नहीं ले सके। उनमें आत्मविश्वास है, वह इसी तरह के माहौल में पले-बड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मतलब ही दबाव है।’
ओवरकॉन्फिंडेंस के कारण हारा भारत
अफरीदी ने कहा कि टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीती है जिसकी वजह से उनमें ओवर कॉन्फिडेंस आ गया है। यही ओवर कॉन्फिडेंस मरवा देता है। भारत ने फाइनल से कोई भी मुकाबला नहीं हारा था। उन्हें टूर्नामेंट की इकलौती हार फाइनल में मिली।
शाहिद अफरीदी ने फैंस पर दिया बयान
शाहिद अफरीदी ने मैच के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आए फैंस पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ है। हम जब भी बाउंड्री लगाते हैं विकेट लेते हैं तो दर्शक सराहना नहीं करते। ट्रैविस हेड ने शतक लगाया तब जनता शांत थी। एक खेल प्रेमी देश होने के नाते हर खिलाड़ी की कोशिश को सराहना मिलनी चाहिए। भारत में ऐसा नहीं हुआ जबकि वहां के फैंस को पढ़ा -लिखा माना जाता है। वह बड़ा शतक था,आपको खड़े होकर तालियां बजानी चाहिए थी। जैसे-जैसे टीम हारने लगी दर्शक भी वैसा ही महसूस करने लगे।’