भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पल-पल बिगड़ते जा रहे हैं। भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 ग्रुप ए मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के हाथ नहीं मिलाने के बाद तेजी से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मैदान के बाहर, कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी हदें पार करनी शुरू कर दी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसके खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से नाराज हैं।

मोहम्मद यूसुफ जैसा तो कोई नहीं गिरा

इस मामले में शोएब अख्तर बेबाक थे, जबकि राशिद लतीफ और शाहिद अफरीदी ने भारत की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए और टीम पर अपना असली रंग दिखाने का आरोप लगाते हुए हदें पार कर दीं। हालांकि, इनमें से कोई भी मोहम्मद यूसुफ जितना नीचे नहीं गिरा। सत्रह हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर हाथ मिलाने के विवाद को लेकर चर्चा के दौरान सूर्यकुमार यादव को गाली तक दे डाली।

यहां तक कि एंकर भी हैरान रह गए और उन्हें बार-बार सही करते रहे, लेकिन मोहम्मद यूसुफ सूर्यकुमार यादव को गालियां देते रहे। मोहम्मद यूसुफ ने जिस अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया, उसको हम यहां लिख भी नहीं सकते। पाकिस्तान के ‘समा टीवी’ पर चर्चा के दौरान मोहम्मद यूसुफ से ‘हाथ न मिलाने की घटना’ को लेकर अपनी राय रखने को कहा गया।

एंकर के टोकने के बावजूद गाली देते रहे यूसुफ

इस पर मोहम्मद यूसुफ ने जो कहा वह कल्पना से परे था। यूसुफ ने भारतीय टीम पर बेईमानी का आरोप लगाया। मोहम्मद यूसुफ ने कहा, भारत अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहा है। वह जो … यादव है।’ यूसुफ ने जब सूर्या को गाली दी तब एंकर ने नाम सही कराया, लेकिन वह उसी अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते रहा।

इसके बाद मोहम्मद यूसुफ ने कहा, ‘देखिए भारत को शर्म आनी चाहिए, जिस तरह से वे जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अंपायरों को साथ में लाकर, रेफरी के जरिए टॉर्चर करा रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। आप देखें उनके अंपायर की अंगुली शायद मोदी को दी गई है।’ साल 1998 से 2010 के बीच पाकिस्तान के लिए 288 वनडे, 90 टेस्ट और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मोहम्मद यूसुफ की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।