भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का रोमांच अगले साल अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में देखने को मिल सकता है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) न्यूयॉर्क शहर से लगभग 30 मील पूर्व में स्थित 930 एकड़ में फैले आइजनहावर पार्क में मैच कराने की योजना बना रहा है। इसमें लगभग 34 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस वेन्यू को भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच की मेजबानी दी जा सकती है।

आईसीसी और न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों के बीच ब्रोन्क्स में भी मैच कराने को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध और एक क्रिकेट लीग की वजह से इस योजना पर पानी फिर गया। इससे नासाउ काउंटी को फायदा हुआ। आईसीसी नासाउ काउंटी के अधिकारियों से बातचीत कर रहा है।

क्रिकेट का उभरता हुआ बाजार अमेरिका

अमेरिका में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी के भीतर काफी मांग उठ रही है। यह देश दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया बाजार होने के साथ-साथ दुनिया भर में सबसे तेजी से उभरता हुआ क्रिकेट बाजार है। माना जाता है कि आईसीसी आयोजनों के लिए यूएसए मीडिया राइट्स डॉलर मूल्य के मामले में शीर्ष 4 देशों में से एक हैं। टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका को सह-मेजबान देना इसका गवाह है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।

कमोजर इंफ्रास्ट्रकचर आईसीसी के लिए चिंता का विषय

हालांकि, अमेरिका में क्रिकेट का कमोजर इंफ्रास्ट्रकचर आईसीसी के लिए चिंता का विषय है। एमएलसी ने अपने पहले सत्र के लिए डलास में अपने 15 हजार सीटों वाले फ्लैगशिप स्टेडियम का अनावरण किया, लेकिन वहां और मियामी के पास सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क के अलावा देश में फ्लडलाइट वाली अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम की कमी है।

अमेरिका को 20 मैचों की मेजबानी

आइजनहावर पार्क समझौते से अमेरिका में वेन्यू के संबंध में आईसीसी की समस्या थोड़ी कम होगी। आईसीसी ने अमेरिका को लगभग 20 मैचों की मेजबानी दी है, जिसे अब तीन वेन्यू पर कराने की संभावना है। एक वेन्यू नॉर्थ कैरोलिना के मॉरिसविले में चर्च स्ट्रीट पार्क है, जिसे कुछ मैचों की मेजबानी दी जा सकती है। हालांकि, यहां सुविधाओं का अभाव है। आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि 20 टीमों का विश्व कप 4 जून को शुरू होगा और 30 जून को समाप्त होगा।