पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के पहले दो मैच जीतकर दमदार शुरुआत हासिल की है। उन्होंने पहले नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड चेज करते हुए मैच अपने नाम किया। अब उसके सामना अगली चुनौती है भारत। इस मैच से पहले बाबर आजम ने माना कि उन्हें अपनी सबसे युवा साथी की याद सता रही है। यह युवा साथी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज नसीम शाह है।

बाबर आजम को सता रही नसीम की याद

बाबर आजम ने कहा, ‘हम नसीम शाह को मिस करेंगे। वह जिस तरह की गेंदबाजी कर रह रहा था। हर दिन खुद को बेहतर कर रहा था। एक टीम और एक कप्तान के तौर पर उस बहुत मिस कर रहे हैं।’ पाकिस्तानी कप्तान ने इसके बाद शाहीन अफरीदी के फॉर्म पर भी अपनी बात कही। वह बोले,शाहीन अफरीदी हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। हम उस पर विश्वास करते हैं और वह खुद पर विश्वास करता है।’

बाबर को नहीं कप्तानी जाने का डर

इसी दौरान बाबर आजम से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत के खिलाफ मैच हारने से उनकी कप्तानी चली जाएगी। इसका जवाब देते हुए बाबर ने कहा, ‘मैं यह मानता हूं कि अल्लाह ने मेरी कप्तानी जितनी लिखी है उतनी मुझे मिलेगी। एक मैच की वजह से न मुझे कप्तानी मिली थी और न ही एक मैच की वजह से मेरी कप्तानी जाएगी।’

बाबर आजम पर प्रदर्शन करने का दबाव

बाबर आजम खुद इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं है। इस वर्ल्ड कप में उनका बल्ला नहीं चल रहा है। उन्होंने पहले मैच में पांच और दूसरे में 10 रन बनाए। टीम की जीत में उनकी भूमिका नहीं रही है। वह अब भारत के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलने के लिए तैयारी में हैं। बाबर पर भारत के खिलाफ प्रदर्शन करने का दबाव होगा। बाबर के अलावा शाहीन अफरीदी पर भी प्रदर्शन करने का दबाव होगा।