भारत में होने वर्ल्ड कप के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। 12 साल बाद भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। वर्ल्ड कप मैचों के टिकट के लिए मारामारी चल रही है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद को भी टिकट बिक्री करने वालों का मैनेजमेंट पसंद नहीं आ रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही वेंकटेश एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के लिए रखे गए रिजर्व डे को लेकर भी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

प्रसाद ने वर्ल्ड कप टिकट की बिक्री पर उठाए सवाल

बीसीसीआई ने शुक्रवार को टिकट बिक्री को लेकर ट्वीट किया था। कई फैंस का कहना था कि टिकट बिक्री का प्लेटफॉर्म हैंग कर रहा है और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिल रहे हैं। इसी स्थिति को देखते हुए वेंकटेश प्रसाद ने लिखा,’यह ठीक नहीं लग रहा है। या तो टिकट पार्टनर्स से यह जिम्मेदारी संभाली नहीं जा रही या फिर यहां टिकट बिक्री के नाम सिर्फ झूठ बोला रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि टिकट किसे और कैसे बेचे गए इसे लेकर जांच की जाएगी। गलत दावों के साथ आप फैंस को धोखा नहीं दे सकते।’

रिजर्व डे के फैसले से खुश नहीं वेंकटेश प्रसाद

सिर्फ इतना ही नहीं वेंकटेश प्रसाद ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए रखे गए रिजर्व डे के फैसले पर भी नाराजगी जाहिर की। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप राउंड का मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। रविवार को सुपर 4 में दोनों टीमों का फिर सामना होगा। इस मैच के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि श्रीलंका और बांग्लादेश के किसी भी मैच के लिए ऐसा नहीं किया गया। प्रसाद इसे नाइंसाफी मानते हैं।

उन्होंने लिखा, ‘यह बेशर्मी है। आयोजकों ने दो टीमों के लिए अलग नियम बनाकर टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है। बेहतर यही होगा कि पहले दिन अगर मैच न हो तो अगले दिन भी इतनी बारिश हो कि मैच हो ही न पाए और यह षड्यंत्र कभी पूरा न हो।’