एशिया कप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जबसे एशिया कप का शेड्यूल जारी हुआ है तबसे फैंस दो सितंबर का इंतजार कर रहे थे। इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारना चाहगी। फैंस यह सवाल कर रहे हैं कि इस मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है? इसकी वजह है तिलक वर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट।

तिलक वर्मा का पोस्ट वायरल

तिलक वर्मा ने मैच से एक रात पहले ट्रेनिंग सेशन की दो तस्वीरें शेयर की जिसमें वह दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फुल स्पीड अहेड’। इस पोस्ट से फैंस यह अंदाजा लगाने लगे हैं कि शायद तिलक को वनडे डेब्यू का मौका मिलने वाला है। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस तिलक को अभी से डेब्यू की बधाई देने लगे हैं।

तिलक ने हाल ही में किया था टी20 डेब्यू

तिलक वर्मा ने पिछले ही महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक सात मैचों में 174 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। तिलक को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही एशिया कप के लिए चुना गया था।

तिलक को टीम में जगह देने की कई वजह हैं। सबसे अहम यह कि तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और भारत के पास टॉप ऑर्डर में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है। तिलक एक पार्टटाइम गेंदबाज भी हैं और घरेलू क्रिकेट में उनका अच्छा रिकॉर्ड है। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है। इसके साथ-साथ तिलक की फील्डिंग भी शानदार है जो कि टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।