T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार (23 अक्टूबर) को हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई। मैच से पहले मेलबर्न में मैच के दिन बारिश होने की आशंका थी, लेकिन इंद्रदेव नरम पड़ गए और नई गेंद स्विंग कराने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल थीं।
भारतीय गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने इसका पूरा फायदा भी उठाया। उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शॉट लगाने के लिए कोई जगह नहीं दी। अर्शदीप विशेष रूप से असाधारण थे। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
मोहम्मद रिजवान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराते ही अर्शदीप सिंह सभी के हीरो बन गए। उन्होंने 32 रन देकर पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने पर अर्शदीप सिंह को लेकर ट्विटर पर मीम्स शेयर कर जश्न मनाया।
कई लोगों ने उन्हें संकटमोचक बताया। मीम्स पर तरह-तरह के कमेंट्स भी लिखे थे। जैसे- बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे, तेरा फजल। आते ही शुरू हो गए। व्यक्तिगत दुश्मनी है, बदला तो हम लेंगे ही। अरे समझो साक्षी ये सब Oreo का कमाल है। नीचे आप भी अर्शदीप की तारीफ वाले कुछ मीम्स देख सकते हैं।
इस बीच, मोहम्मद शमी ने भी शान मसूद को लगभग पवेलियन भेज दी दिया था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन फाइन लेग पर कैच लेने में नाकाम रहे। अनुभवी स्पिनर ने कैच तो लपका, लेकिन इतना क्लोज था कि थर्ड अंपायर को फैसला लेना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि अश्विन के हाथ में पहुंचने से पहले गेंद जमीन पर टप्पा खा चुकी थी। इस कारण शमी के खाते में विकेट नहीं आई।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह को लाए और वह कप्तान के भरोसे पर खरे भी उतरे। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में आसिफ अली को सिर्फ 2 रन पर कैच आउट कराया। अर्शदीप और हार्दिक पंड्या (30 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए।