खेल जगत में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की तरह शायद ही कोई बड़ी प्रतिद्वंद्विता हो। संबंध खराब होने के कारण दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। हालांकि, वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट (Multi-Nation Tournament) में आमना-सामना होता है। ऐसी स्थिति पहले भी रही है। साल 1989 के बाद राजनीतिक तनाव और कारगिल युद्ध के कारण दोनों टीमें 15 साल तक भारतीय टीम ने टेस्ट या वनडे खेलने (द्विपक्षीय सीरीज) के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।
फील्डिंग में रविंद्र जडेजा का जलवा! ICC ने भी की है तारीफ, वीडियो को 3.5 करोड़ बार देखा गया
साल 2004 में शांति समझौते के बाद भारतीय टीम 5 वनडे और 3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान गई थी। दोनों सीरीज भारत जीता। इस दौरान काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दौरे का पहला वनडे मैच कराची में खेला गया था। सांसे रोक देने वाले इस मैच में भारत को 5 रन से जीत मिली। मोहम्मद कैफ द्वारा लिया गया एक हैरतअंगेज कैच मैच का टर्निंग पॉइंट बना। इसकी खासियत का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैफ के कैच पकड़ते ही कराची के नेशनल स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया था। आज भी इस मैच की हाइलाइट्स देखी जाती हैं।
इंजमाम-उल-हक ने शतक जड़ दिया
उस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राहुल द्रविड़ के 99 और वीरेंद्र सहवाग की अर्धशतकीय पारी के दमपर भारत ने 7 विकेट पर 349 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान यह मैच जीत जाएगा, क्योंकि 278/3 के स्कोर के साथ मेजबान टीम अच्छी स्थिति में थी। कप्तान इंजमाम-उल-हक शतक जड़ चुके थे। हालांकि, उनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई।
गंभीर रूप से घायल हो सकते थे बदानी
पाकिस्तान को 8 गेंद में 10 रन चाहिए थे और 4 विकेट हाथ में थे। इसके बाद मोहम्मद कैफ के सनसनीखेज कैच ने खेल का रुख पलट दिया। जहीर खान ने 49वें ओवर की 5वीं गेंद लेग स्टम्प पर लेंथ बॉल फेंकी। शोएब मलिक ने इसे हवा में खेला। मोहम्मद कैफ ने लॉन्ग-ऑफ से पूरे 30 गज दौड़कर अपने साथी हेमंग बदानी के ऊपर से छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया। कैच इतना जोखिम भरा था कि बदानी गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।
स्टेडियम में सन्नाटा छा गया
कैफ के कैच के बाद स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। मलिक के आउट होने के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों को पता चल गया कि पासा पलट चुका है। आशीष नेहरा ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। भारत 5 रन से जीत गया। पाकिस्तान ने वनडे में दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोर बना लिया था, फिर भी उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत बनाम पाकिस्तान उस वनडे मैच की नीचे हाइलाइट्स देख सकते हैं।
