न्यूजीलैंड ने भारत को दो टेस्ट मैचं की सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। कीवी टीम ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट को 10 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, क्राइस्टचर्च मे हुए दूसरे टेस्ट को 7 विकेट से जीत लिया। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत पहली बार कोई सीरीज हारा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सीरीज की 4 पारियों में सिर्फ 38 रन ही बना सके। बल्ले के साथ नाकाम भारतीय कप्तान क्राइस्टचर्च टेस्ट में विवादों में फंस गए। उन्हें मैच के तीसरे दिन अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो से डांट भी सुननी पड़ी।
दरअसल, मैच के तीसरे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन बनाने थे। उसके ओपनर्स टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दूसरी ओर, भारतीय खिलाड़ी विकेट नहीं मिलने से परेशान दिखाई दे रहे थे। न्यूजीलैंड के ओपनर्स टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल पारी के चौथे ओवर में रन ले रहे थे। तभी भारतीय फील्डर ने ‘दो रन’ की आवाज लगाई, लेकिन बल्लेबाजों ने सिर्फ एक ही रन लिया। इसके बाद अंपायर ने कप्तान विराट कोहली से बात की। उन्होंने कोहली को फटकार लगाई। इसके बाद भारतीय कप्तान सफाई देते नजर आए थे।
Stfu. This is the @imVkohli we all know #INDvsNZTestCricket #NZvsIND #Kohli #ViratKohli pic.twitter.com/MXaps2RX5L
— Adish Shetty (@AdishShetty18) March 1, 2020
कोहली यह साबित करना चाहते थे कि उनके फील्डर फाइन लेग पर खड़े साथी खिलाड़ी को आगाह कर रहे थे। वहां पर दो रन हो सकता था। इस पर अंपायर कैटलब्रो ने कोहली से कहा, ‘‘दो रन मत चिल्लाइए। आप वहां पर चिल्ला रहे थे। बहुत हो गया।’’ ऐसा नहीं है कि कोहली इस मैच में पहली बार विवादों में घिरे थे। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में न्यूजीलैंड के कप्तान और अपने दोस्त केन विलियमसन को पवेलियन लौटने का इशारा किया था। विलियमसन के आउट होने के बाद वे चिल्ला रहे थे। ऐसा ही उन्होंने टॉम लाथम के आउट होने पर किया था। उन्होंने दर्शकों को भी मुंह बंद करने का इशारा किया था।
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 124 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला। चौथे दिन हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने मिलकर 7 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। हालांकि, भारतीय टीम को सीरीज हारने के बावजूद अपना स्थान नहीं गंवाना पड़ा है। वह 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है।