IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है और अब बारी टी20 सीरीज की है। भारत को वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 1-2 से पराजय मिली और टीम इंडिया के पास टी20 सीरीज में इस टीम से बदला लेने का अच्छा अवसर है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान जहां शुभमन गिल के हाथों में थी तो वहीं टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।
21 जनवरी से शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जो भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी वो काफी अलग होगी। वनडे कप्तान शुभमन गिल इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं केएल राहुल भी मैदान पर नजर नहीं आएंगे। हां, श्रेयस अय्यर जिन्हें पहले तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है वो प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं क्योंकि तिलक वर्मा फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि कीवी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और उन्होंने वनडे में ये साबित भी किया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी यानी बुधवार से होगी जबकि इस सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद इस सीरीज का तीसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा जबकि चौथा मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। ये सभी टी20 मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.00 बजे से होगा।
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 21 जनवरी- नागपुर (शाम 7 बजे)
दूसरा टी20 मैच – 23 जनवरी- रायपुर (शाम 7 बजे)
तीसरा टी20 मैच – 25 जनवरी- गुवाहाटी (शाम 7 बजे)
चौथा टी20 मैच – 28 जनवरी- विशाखापत्तनम (शाम 7 बजे)
पांचवां टी20 मैच – 31 जनवरी- तिरुवनंतपुरम (शाम 7 बजे)
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
