India vs New Zealand 1st T20 Playing 11 in Hindi: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) का अभियान सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) से 10 विकेट की करारी हार के बाद समाप्त हो गया था। अब वह न्यूजीलैंड के दौरे (India Tour of New Zealand) पर है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की अगुआई करेंगे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उप कप्तान बनाया गया है।

नियमित मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वेलिंग्टन में पांड्या और लक्ष्मण के लिए चयन बड़ा सिरदर्द साबित होने वाला है। देखने वाली बात होगी कि अंतिम 11 में संजू सैमसन (Sanju Samson), इशान किशन (Ishan Kishan), दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) में से किसे मौका मिलता है।

डेब्यू करेंगे शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubhman Gill) का डेब्यू लगभग तय है। नंबर -3 पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) खेलते दिखेंगे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) भी हैं। ऐसे में सैमसन या किशन में से कोई एक गिल का पार्टनर होगा। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालेंगे। रविचंद्रन अश्विन के न होने से युजवेंद्र चहल को मौका मिलना तय है। दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक मौका मिलेगा। कुलदीप यादव भी एक विकल्प हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, इशान किशन/ संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।