बुधवार (25 अक्टूबर) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में देश की जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार। भुवनेश्वर ने तीन विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने 46 ओवरों चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भुवनेश्वर ने किवी टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो और हेनरी निकोलस को सस्ते में समेट दिया। भुवनेश्वर ने गप्टिल को स्टम्प के पीछे कैच कराया तो मुनरो और निकोलस को क्लीन बोल्ड कर दिया। भुवी ने जिस तरह निकोलस के ऑफ स्टम्प को उखाड़ दिया। सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों को भुवी का किवी बल्लेबाज को आउट करने का ये अंदाज खूब भाया।
बुधवार को दोनों टीम के बीच पुणे में हुआ मैच शुरू होने से पहले ही विवाद में आया गया था। एक टीवी चैनल ने स्टिंग में दावा किया कि जिस पिच पर मैच होना था उसके क्यूरेटर ने मैच फिक्सर बनकर गये रिपोर्टर को पिच की जानकारी दी थी। बीसीसीआई ने इस क्यूरेटर को निलंबित कर दिया। विवाद के कारण मैच के होने पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा था लेकिन ये समय से ही शुरू हुआ। टॉस जीचकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत सही नहीं रही। 20 रनों के कुल स्कोर पर उसका पहला विकेट गप्टिल के रूप में गिरा लेकिन महज सात रन जोड़ने में उसके दो और बल्लबाज (के विलियम्सन और मुनरो) पवैलियन वापस लौट गये।
तीन शीर्ष बल्लेबाजों के लगातार आउट हो जाने के बाद न्यूजीलैंड टीम की रनों की रफ्तार सुस्त हो गयी। विकेट बचाकर खेलने का दबाव किवी टीम पर साफ दिखा। लेकिन किवी टीम की इस रणनीति की वजह से वो 50 ओवरों में 230 रन ही बना सकी। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को भी पहला झटका 22 रनों के टीम स्कोर पर लग गया। टीम साउदी ने सात रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा को चलता कर दिया। रोहित के बाद खेलने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली जो 29 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि एक तरफ ओपनर शिखर धवन जमे हुए थे। भारतीय टीम ने शिखर धवन के 68 और दिनेश कार्तिक के 64 रनों की मदद से लक्ष्य के करीब पहुंचने में कामयाब रही। हार्दिक पंड्या ने 30 रन बनाए और एमएस धोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने महज चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
भुवनेश्व की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने वाले निकोलस न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 42 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा सीडी ग्रैंथोम ने 41 और टी लाथम ने 38 बनाए। किवी टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहला मैच हारकर 1-0 से पीछे चल रहा था। बुधवार का मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच था। विराट कोहली और उनके साथियों ने ये मैच जीतकर सीरीज में जीत की उम्मीद को जिंदा रख लिया। दोनों टीमों के बीच अगला मैच रविवार (29 अक्टूबर) को होगा।
वीडियो: नीचे देखें भुवनेश्वर कुमार ने किवी बल्लेबाजों को कैसे आउट किया
Bhuvneshwar Kumar’s tidy 3-wicket haul https://t.co/KLXdNS8jaB
— रंगनाथ (@singhrangnath) October 26, 2017
