IND vs NZ 4th T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर में जीत हासिल कर सीरीज जीत ली। पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अब वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम पर अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से न्यूजीलैंड की टीम 8 में जीत हासिल करने में सफल रही है।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका को छोड़कर कोई भी टीम इस मैदान पर टी20 मैच नहीं जीत पाई है। हालांकि, टीम इंडिया इस मैदान पर 4 में से 2 वनडे मैच जीतने में सफल रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड का इस मैदान पर वनडे में भी रिकॉर्ड अन्य के मुकाबले बेहतर है। उसने इस मैदान पर अब तक 29 वनडे खेले हैं। इसमें वह 16 को जीतने में सफल रही है। दो मैच बेनतीजा रहे, जबकि 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 27 गेंद पर 38 रन बनाए। इसके साथ ही वे बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान बन गए। अब उनके निशाने पर एक और रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने विदेश (विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर, इसमें न्यूट्रल मैदान पर खेले गए मैच शामिल नहीं हैं) में टी20 इंटरनेशनल में अब तक 16 मैच में टीम इंडिया की अगुआई की है। इसमें उन्होंने 37.30 के औसत से 485 रन बनाए हैं।
विदेशी मैदान पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के नाम है। मॉर्गन ने 20 टी20 मैचों में 34.68 के औसत से 555 रन बनाए हैं। ऐसे में यदि विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में 71 रन बना लेते हैं तो वे बतौर कप्तान विदेशी मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।
टीम इंडिया भले ही यह सीरीज अपने नाम कर चुकी हो, लेकिन आईसीसी टी20 रैंकिंग में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए उसका 5-0 से सीरीज जीतना जरूरी है। उसके अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में 260 रेटिंग अंक हैं। वह पांचवें नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका 262 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। टीम इंडिया यदि वेलिंगटन में चौथे और माउंट मॉन्गनुई में 2 फरवरी को होने वाले पांचवें टी20 में जीत हासिल कर लेती है तो उसके भी 262 रेटिंग अंक हो जाएंगे और वह दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी।
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से टी20 सीरीज जीतने के साथ ही पाकिस्तान की भी बराबरी कर लेगी। पाकिस्तान ने विदेशी मैदान पर अब तक 58 टी20 खेले हैं। इनमें से उसने 33 में जीत हासिल की है। वह विदेश में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर है। टीम इंडिया ने अब तक 51 टी20 विदेशी मैदान पर खेले हैं, जिसमें से 31 को वह जीतने में सफल रही है। यदि वह अगले दोनों टी20 जीत जाती है, तो पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच जाएगी।