भारतीय ओपनर संजू सैमसन का खराब फॉर्म न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भी जारी रहा। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में संजू गोल्डन डक (पहली ही गेंद पर आउट) का शिकार हुए। इस सीरीज में उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर लगातार यह चर्चा चल रही है कि संजू को बाहर कर इशान से ओपनिंग कराई जानी चाहिए, लेकिन इन सबसे बीच कई सीनियर्स का सपोर्ट संजू को मिला है। पूर्व भारतीय ओपनर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने संजू सैमसन का समर्थन किया है और उन्हें अभी और मौके देने की बात कही है।
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी से हैरान कीवी खिलाड़ी, मैच के बाद चेक किया बैट; वीडियो जमकर हुआ वायरल
संजू को मिले मौका, इशान बैठें बाहर- रहाणे
क्रिकबज से बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि जब तिलक वर्मा टीम में वापस आ जाएंगे तो मेरे हिसाब से इशान किशन को बाहर बैठाना चाहिए और संजू सैमसन को और मौके देने चाहिए। रहाणे ने कहा है, “जब तिलक वर्मा वापस आएंगे, तो मेरे हिसाब से इशान किशन बाहर बैठेंगे। मैं संजू सैमसन के साथ जाऊंगा, भले वह अगले दो T20I में कोई रन न बनाएं।” बता दें कि तिलक वर्मा की तिरुवनंतपुरम में होने वाले पांचवें T20I में वापसी हो सकती है। हालांकि चयनकर्ताओं की ओर से अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अगर तिलक आते हैं तो संजू या इशान में से किसी का तो बाहर जाना तय माना जा रहा है।
क्वालिटी प्लेयर हैं संजू- रहाणे
रहाणे ने आगे कहा है कि मुझे यकीन है कि मैनेजमेंट और कप्तान संजू सैमसन का साथ देंगे। वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं। उन्हें बस खुद पर विश्वास करने की जरूरत है। उनके पास गेम और काबिलियत है। इस फॉर्मेट में कभी-कभी आप बुरे दिख सकते हैं, लेकिन कोई बात नहीं।
हरभजन ने भी किया संजू का सपोर्ट
संजू सैमसन के समर्थन में रहाणे के अलावा भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह भी आए हैं। हरभजन ने कहा है कि केरल के इस बैट्समैन को कुछ और मौके मिल सकते हैं क्योंकि रन आखिरकार जगह तय करेंगे। अपने यूट्यूब चैनल से जारी किए एक वीडियो में हरभजन ने कहा है कि संजू रन नहीं बना पा रहे, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट उन्हें एक या दो मौके और देंगे। यह जरूरी है कि वह अपने कॉन्फिडेंस के साथ-साथ टीम के कॉन्फिडेंस के लिए भी रन बनाए। हालांकि यह भी स्वाभाविक है कि अगर उन्होंने रन नहीं बनाए तो जल्द इशान किशन को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।
इस सीरीज में संजू का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के 3 मुकाबलों में संजू सैमसन सिर्फ एक बार डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंचे हैं। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 10 और दूसरे टी20 में सिर्फ 6 रन बनाए थे जबकि तीसरे टी20 में तो वह खाता तक नहीं खोल पाए। संजू का पिछले 12 महीनों में इस फॉर्मेट में प्रदर्शन खराब रहा है।
