India vs New Zealand, Ind vs NZ 3rd ODI Playing 11: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की कमान उसके नियमित कप्तान केन विलियम्सन संभाल रहे हैं। उन्होंने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया है।

इस मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। उसने केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। मनीष पांडे का टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था। न्यूजीलैंड भी 2 बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान केन विलियम्सन के खेलने के कारण टॉम ब्लंडेल को बाहर होना पड़ा है। वहीं, मार्क चैपमैन की जगह मिशेल सैंटनर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है।

इस मैच में दोनों टीमों निम्न खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवनः विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनः केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डीग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, काइल जैमिसन, हैमिश बेनेट।

Live Blog

07:30 (IST)11 Feb 2020
केन विलियम्सन ने जीता टॉस
06:58 (IST)11 Feb 2020
विलियम्सन के सामने चुनौती

कंधे की चोट के चलते सीरीज के दो मैच से बाहर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उनका तीसरे वनडे में खेलना तय है। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या वे अपनी अगुआई में न्यूजीलैंड को जिता सकते हैं।

06:14 (IST)11 Feb 2020
टेलर बनाम अय्यर

इस सीरीज में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने अब तक सबसे ज्यादा 182 रन बनाए हैं। उनके बाद भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का नंबर है। अय्यर ने 155 रन बनाए हैं।

20:38 (IST)10 Feb 2020
इन स्टार्स की हुई वापसी

अब सीरीज के तीसरे मैच के लिए किवी टीम का ऐलान हुआ है। इसमें स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी की वापसी हुई है। वहीं T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्लेयर टिकनर को भी टीम में शामिल किया गया है।

20:02 (IST)10 Feb 2020
पंत हो सकते हैं इन

न्यूजीलैंड की इस पूरी सीरीज में अभी तक पंत को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ने ही संभाल रखी है। लेकिन, इस आखिरी वनडे मैच में पंत को भी आजमाया जा सकता है।

18:36 (IST)10 Feb 2020
मनीष पांडे को मिलेगा मौका?

केदार जाधव के प्लेइंग इलेवन में होने को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं। उनका इस्तेमाल गेंदबाजी में भी नहीं किया जा रहा है। वहीं, टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडे को उनकी जगह इस मैच में मौका दिया जा सकता है। 

17:59 (IST)10 Feb 2020
केदार जाधव पर गिर सकती है गाज

पिछले दोनों वनडे मैच में केदार जाधव के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। वहीं उनका इस्तेमाल गेंदबाजी के लिए भी नहीं किया गया है। ऐसे में इस मुकाबले में उन्हें बाहर बिठाया जा सकता है। 

17:44 (IST)10 Feb 2020
क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी कीवी टीम

तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने दोनों शुरुआती मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में उसकी नजर अब सीरीज को क्लीन स्विप करने की होगी। वहीं, भारत इस सीरीज में अपनी जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगा।