India vs New Zealand 2nd Test Day 1 Stumps: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 दिसंबर 2021 से खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बारिश से प्रभावित पहले दिन सिर्फ 70 ओवर का खेल हुआ। भारत ने स्टम्प्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं।
भारत ने 70 ओवर में 4 विकेट खोकर 221 रन बनाते हुए मुंबई टेस्ट के पहले दिन के खेल का अंत कर दिया है। मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। उनका साथ दिया है विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा ने जो 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। आज के दिन में एजाज पटेल ने चारों विकेट अपने नाम किए। विराट कोहली के विकेट ने भी आज काफी सुर्खियां भी बटोरीं।
इससे पहले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। वहां टीम इंडिया जीत से एक विकेट दूर रहे गई थी। ऐसे में उसकी कोशिश उस मैच में की गई गलतियों को नहीं दोहराने की होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलिकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर किया जा रहा है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टर पर उपलब्ध है। Jio TV एप पर भी इसे मैच को लाइव देखा जा सकता है। आप मैच से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
New Zealand in India, 2 Test Series, 2021
India
325(109.5)& 276/7dec
New Zealand
62(28.1)& 167(56.3)
Match Ended ( Day 4 – 2nd Test )
India beat New Zealand by 372 runs
एजाज ने आखिरी गेंद पर विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर दिया। कोहली एजाज की इस फुल लेंथ गेंद को स्ट्राइड लेकर रक्षात्मक ढंग से खेलना चाहते थे, लेकिन सीधे बल्ले से खेल नहीं पाए, गेंद पैड पर लगी, अपील और अंपायर ने आउट करार दिया। कोहली ने तुरंत रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद बैट-पैड पर एक साथ लगी है और थर्ड अंपायर के पास फील्ड अंपायर के निर्णय को पलटने का पर्याप्त सबूत नहीं थे। कोहली को पवेलियन की ओर जाते हुए काफी निराश दिख रहे थे। उन्होंने जाने से पहले अंपायर से बात भी की लेकिन सब व्यर्थ रहा। मैच पलट चुका है और इसे न्यूजीलैंड के लिए पलटाया है एक मुंबईकर ने।
पुजारा एजाज की गेंद पर आगे निकलकर लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद पैरों के पास पड़ने के बाद बाहर की ओर टर्न हुई। पुजारा पूरी तरह बीट हो गए और गेंद बैट-पैड को मिस करते हुए स्टंप में जा लगी। भारतवंशी एजाज ने ही न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई थी।
शुभमन गिल के पवेलियन लौटते ही टीम इंडिया पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। दोनों को भारतवंशी एजाज पटेल ने 5 गेंद के भीतर पवेलियन की राह दिखाई। भारत की पारी का 30वां ओवर एजाज पटेल करने आए। उन्होंने दूसरी गेंद पर पुजारा को बोल्ड कर दिया। पुजारा अपनी 5वीं गेंद पर आउट हुए।
शुभमन गिल अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को रॉस टेलर के हाथों कैच कराया। गिल 71 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। एजाज की यह फ्लाइटेड और फुल लेंथ गेंद थी। गिल लालच में आ गए। गेंद बाहर की ओर निकली, बल्ले का बाहरी किनारा और टेलर ने स्लिप में आसान सा कैच लपक लिया। गिल की जगह चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए हैं।
शुभमन गिल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर टीम इंडिया का अर्धशतक पूरा किया। समरविले की यह गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर थी। शुभमन ने शॉर्ट मिडविकेट फील्डर के बायीं तरफ से लांग ऑन पर गेंद को ऑन ड्राइव किया और एक रन लेकर मयंक अग्रवाल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। अगली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका जड़ दिया। 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिल ने गजब का शॉट लगाया। उन्होंने समरविले की फ्लाइटेड गेंद पर कदमों का इस्तेमाल किया। ऑफ स्टंप की लाइन से घसीटकर लगाया स्लॉग स्वीप और गेंद को भेजा मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन 15 ओवरों का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 45 रन है। शुभमन गिल 24 और मयंक अग्रवाल 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। गिल ने अपनी पारी में अब तक 5 चौके लगाए हैं। वहीं मयंक अग्रवाल 2 चौके और एक छक्के की मदद से इस स्कोर तक पहुंचे हैं। भारत ने शुरुआत 5 ओवर में 21 रन बना लिए थे। हालांकि, अगले 10 ओवर में उसके बल्लेबाज 24 रन ही बना पाए। अभी दिन के 63 ओवरों का खेल बाकी है। काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा 5 ओवर में 24 रन दिए हैं। उनका पांचवां ओवर मेडन रहा।
मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के बीच 35 गेंद में 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 25 रन है। इससे पहले टिम साउदी तीसरा ओवर लेकर आए। मयंक अग्रवाल ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। साउदी की यह गेंद मयंक के पैरों पर गुड लेंथ गेंद थी। मयंक ने स्क्वेयर लेग की ओर फ्लिक किया और गेंद मिड ऑन के बीच गैप में मिडविकेट की ओर से होती ही बाउंड्री पर चली गई।
टिम साउदी के पहले ओवर में मयंक अग्रवाल अपना और टीम इंडिया का खाता नहीं खोल पाए। दूसरा ओवर काइल जैमीसन लेकर आए। शुभमन गिल ने उनकी पहली गेंद पर चौका जड़ा। उन्होंने अगली गेंद को फिर सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। गिल ने जैमीसन की आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाई।
भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। न्यूजीलैंड के लिए नई गेंद के साथ टिम साउदी पहला ओवर लेकर आए। टॉम लैथम ने उनके लिए तीन स्लिप और एक गली लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में पुणे टेस्ट मैच के बाद जयंत यादव ने भारतीय टेस्ट एकादश में वापसी की है।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), विलियम यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउदी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।
भारत (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
इस मैच में हम एक सेशन का खेल गंवा चुके हैं। खेल का समय इस प्रकार है। पहला सेशन: दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:40 बजे तक, चायकाल: 2:40 बजे से दोपहर 3 बजे तक। दूसरा सेशन: दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक।
परिस्थितियों का निरीक्षण करने के लिए अंपायर्स ने एक बार फिर मैदान का मुआयना किया। मैदान थोड़ा बहुत सूख गया है, लेकिन मैच शुरू होने में थोड़ा समय और लगेगा। अपडेट यह है कि साढ़े 11 बजे टॉस होगा। ठीक 12 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी। दिन में 78 ओवर का खेल होगा।
कप्तान केन विलियमसन बाएं हाथ की कोहनी की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलते दिखाई देंगे। उपकप्तान टॉम लैथम अब टीम की अगुआई करेंगे। विलियमसन के बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड भारतवंशी रचिन रवींद्र को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करवा सकती है। घरेलू क्रिकेट में वह वेलिंग्टन के लिए ओपनिंग करते हैं। ग्लेन फिलिप्स भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
मुंबई से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। । अच्छी बात यह है कि धूप निकल चुकी है। हालांकि, टॉस का फैसला मैदान का 10.30 बजे एक और निरीक्षण करने के बाद किया जाएगा। बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। चोट के कारण इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
आउटफील्ड और पिच पर गीले पैच होने के कारण टॉस में देरी है। रन-अप वाला इलाके में कुछ ज्यादा ही नमी है। साढ़े नौ बजे अंपायर्स एक बार मैदान का मुआयना करेंगे इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। बुधवार को भी पूरे दिन बारिश हुई थी।
बेमौसम बारिश ने न्यूजीलैंड को अभ्यास की अनुमति नहीं दी। वहीं भारत को उपनगरीय बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक इनडोर सत्र तक सीमित कर दिया। पिच ज्यादातर कवर्स की दो परतों के नीचे है। घास से रहित दिखने वाली पिच को कल दोपहर खोल दिया गया था।
मुंबई में बेमौसम की भारी बारिश हो रही है जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आई है। आसमान में बादल छाए होने के कारण सीम और स्विंग गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है क्योंकि पिच में नमी भी होगी। इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ उतरने की रणनीति में बदलाव का संकेत देते हुए कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था, ‘मौसम में बदलाव हुआ है और हमें इसे ध्यान में रखते हुए टीम का चयन करना होगा।’ अगर भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो अंतिम एकादश में मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। कोहली ने कहा था, ‘आप यह नहीं मान सकते कि पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसलिए हमें देखना होगा कि कौन का गेंदबाजी संयोजन चुना जाए तो विभिन्न हालात में प्रभावी रहे। अगर आम सहमति बनती है और अगर सभी राजी होते हैं तो हम उस संयोजन के साथ उतर सकते हैं।’
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे मयंक अग्रवाल को बाहर किया जा सकता है। शुभमन गिल ने अपनी खराब रक्षण तकनीक के बावजूद पहले मैच में अर्धशतक जमाया था। उन्हें भविष्य की ओर देखते हुए टीम में बनाये रखा जा सकता है। अग्रवाल की जगह कोहली लेंगे लेकिन सवाल यह है कि गिल के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। चेतेश्वर पुजारा या विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
वैसे टीम जब दक्षिण अफ्रीका जाएगी तो कोहली को पता है कि एक वही बल्लेबाज हैं जो कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे की नई कूकाबूरा गेंदें झेल सकते हैं। पुजारा और रहाणे के समर्थक चैन की सांस ले सकते हैं कि कम से कम इस मैच में तो उन्हें बाहर किये जाने की संभावना कम है। कोहली के आलोचक यह तर्क भी दे सकते हैं कि खुद कप्तान ने किसी भी प्रारूप में दो साल से शतक नहीं बनाया है।
दूसरा मसला चेतेश्वर पुजारा का है जो अक्सर यह भूल जाते हैं कि टेस्ट क्रिकेट सिर्फ विकेट बचाकर खेलना नहीं है। इंग्लैंड में उनकी इस मानसिकता में तनिक बदलाव दिखा लेकिन कानपुर में वह फिर उसी चिर परिचित हो चले अंदाज में नजर आये।
अजिंक्य रहाणे लगातार 12 पारियों में नाकाम रहे हैं लेकिन पिछले मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी को खराब फॉर्म के कारण अगले मैच से बाहर नहीं किया जा सकता और वह भी उसके घरेलू मैदान पर। उन्हें एक और मौका दिये जाने के मायने हैं कि टीम प्रबंधन की कड़ा कदम नहीं उठाने को लेकर आलोचना होगी।
छोटे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में टीम संयोजन की बड़ी समस्या होगी। इसके साथ ही मुंबई में लगातार हो रही बारिश भी चिंता का सबब है। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी की संयमित पारियों के कारण भारत तय लग रही जीत से वंचित रह गया था। अब नियमित कप्तान की वापसी के बाद टीम संयोजन में बदलाव तय हैं।