India vs New Zealand, Ind vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी-20 सीरीज जीतने पर है, जिसका आगाज 6 फरवरी से वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में हो गया है। 3 मैचों की टी-20 सीरीज के इस पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है।
इस मुकाबलों में दोनों ही देशों की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी, ऐसे में टॉस के बाद अब यह साफ हो गया है कि आखिर कौन इस टीम का हिस्सा होगा। ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीमें-
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा , शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी , हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद।
न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट , केन विलियमसन , रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।
India vs New Zealand Live Score – यहां देखें मैच का लाइव स्कोर
Ind vs NZ 1st T20 Live Cricket Score Online – यहां पढ़ें लाइव ब्लॉग
220 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाती चली गई। टीम ने 77 रनों के स्कोर पर ही अपने 6 अहम खिलाड़ी का विकेट खो दिया।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले का रोमांच बस थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमों में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है।
अंतिम दोनों वनडे मुकाबले में अगर देखें तो भारतीय शीर्ष बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने खासा परेशान किया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर भारतीय बल्लेबाज इससे किस तरह पार पाते हैं।
भारत के अनुभवी और स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टी-20 सीरीज के आगाज से पहले ऋषभ पंत को सराहते हुए कहा कि वो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। उसके खेलने का स्टाइल विपक्षी टीम पर प्रेसर बानकर रखता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले शुभमन गिल इस टी-20 सीरीज में भी आजमाए जा सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर गिल किस तरह का प्रभाव इस मैच में दिखाते हैं। टीम मैनेजमेंट को इस युवा खिलाड़ी से बहुत उम्मीदें हैं।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में कई नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है। आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमें नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखने के लिहाज से ये मौका दे सकती है।
वनडे सीरीज में 4-1 की ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया चाहेगी कि वो इस टी-20 सीरीज में भी जीत के साथ आगाज करे। ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान धमाल मचाने वाले पंत इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में वो मैदान में जमकर अभ्यास भी कर रहे, अब देखना होगा कि आखिर किस तरह का वो प्रदर्शन करते हैं।
पिछले कुछ मुकाबलों में अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते सभी को प्रभावित करने वाले मोहम्मद शमी को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। वहीं उनकी जगह टीम में खलील अहमद को शामिल किया जा सकता है।
भारतीय टीम में इस पहले टी-20 मुकाबले में तीन विकेटकीपर खेल सकते हैं। धोनी, पंत और दिनेश कार्तिक तीनों को ही टीम मे शामिल किया जा सकता है।
इस सीरीज में पंड्या बर्दर्स का कॉबिनेशन दिख सकता है। हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही अच्छे ऑलराउंडर हैं। दोनों ने एक साथ मुंबई के लिए तो कई मुकाबलों में धमाल मचाया है अब देखना होगा कि आखिर देश के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इस सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के हांथों में है। अगर रोहित के आंकड़ों को देखें तो रोहित ने 12 मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें से 11 मैच में भारत को जीत मिली है।
5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी-20 सीरीज पर होगी। अब देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया किस रणनीति के साथ वापसी करती है, वहीं देखना होगा कि न्यूजीलैंड किस जोश के साथ उतरती है।