भारत के युवा बल्लेबाजी तिलक वर्मा ने टी20 करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारत का यह 22 वर्षीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है। राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला और वह 18 रन बनाकर आउट हुए। वह इससे पहले 4 पारियों में आउट नहीं हुए थे। वह 5 पारियों में 336 रन बनाने के बाद आउट हुए।
तिलक वर्मा को टी20 रैंकिंग में एक स्थान का फायदा
इस दमदार प्रदर्शन के कारण तिलक वर्मा को टी20 रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ। वह इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट से आगे निकल गए। वह रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के करीब पहुंच गए हैं। हेड की रेटिंग 855 है और तिलक की रेटिंग 832 है। दोनों की रेटिंग में केवल 23 अंक का अंतर है। अगर तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया तो वह हेड से आगे निकल सकते हैं।
संजू सैमसन को 12 स्थान का नुकसान
आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में भारत का मजबूत प्रतिनिधित्व जारी है। 4 खिलाड़ी शीर्ष 10 में हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव वर्तमान में नंबर 4 पर हैं। यशस्वी जायसवाल एक स्थान गिरकर 9वें नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने उनकी जगह नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर संजू सैमसन को 12 स्थान का नुकसान हुआ है। वह इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 3 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद 17वें स्थान से 29वें स्थान पर आ गए हैं।
आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज (29 जनवरी तक)
- 1-ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
- 2-तिलक वर्मा (भारत)
- 3-फिल साल्ट (इंग्लैंड)
- 4-सूर्यकुमार यादव (भारत)
- 5-जोस बटलर (इंग्लैंड)
- 6-बाबर आजम (पाकिस्तान)
- 7-पथुम निसांका (श्रीलंका)
- 8-मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
- 9-यशस्वी जयसवाल (भारत)
- 10-कुसल परेरा (श्रीलंका)