भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इन दिनों अपनी बैटिंग में निरंतरता की कमी के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। रहाणे ने आलोचकों को जवाब देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 67 रन बनाए। उपकप्तान की इस पारी की तारीफ हिटमैन रोहित शर्मा ने भी की। उन्होंने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में जब भी टीम को रनों की जरूरत होती है तब रहाणे ने बल्लेबाज के तौर अपना दमखम दिखाया है।

रोहित ने कहा, ‘‘अजिंक्य हमारे शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ महत्वपूर्ण पारियां (पिछले कुछ वर्षों में) खेली हैं। उन्होंने कई बार दिखाया है कि जब टीम को बल्लेबाज की मदद की जरूरत तो वह ऐसा करते है। उन्होंने कई बार ऐसा किया है।’’ रोहित ने कहा कि रहाणे के साथ उनकी साझेदारी मैच की स्थिति के मुताबिक काफी अहम रही। हिटमैन ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 161 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक है।

रोहित ने कहा, ‘‘जब वह बल्लेबाजी के आये थे तो लंच से पहले हमारे तीन विकेट गिर गये थे, ऐसे में हमारे लिए साझेदारी करना जरूरी था। हमने कई बार देखा है जब टीम को जरूरत होती तो रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी कौशल को दिखाते है और मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाते हैं।’’ वहीं, रहाणे ने कहा कि उनकी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की स्वीप शॉट लगाने की योजना सफल रही। टीम की योजना थी कि इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की ताकत के मुताबिक गेंदबाजी करें।

रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘हमें पता था कि इस पिच पर पहले दिन से स्पिनरों को मदद मिलेगी, जाहिर है ऐसे में टॉस जीतना अच्छा रहा। रोहित ने कहा था कि इस विकेट पर सकारात्मक होकर खेलना जरूरी है। यहां सफलता के लिए फुटवर्क के बेहतर इस्तेमाल जरूरी हैं। हमारे पास रणनीति थी (स्वीप को लेकर), हमने खेल योजना के दौरान इस पर चर्चा की थी। हम चाहते थे कि वे हमारी ताकत के मुताबिक गेंदबाजी करें, अच्छी बात यह है कि हमारी योजना सफल रही।’’