भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के सामने घुटने टेक दिए है। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पलटवार किया और बाकी के बचे दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल की। इस सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड बने और टूटे भी, जो कि निम्न हैं।
1. तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतक लगाकर जो रुट इंग्लैंड के ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 3 मैचों की सीरीज में एक से ज्यादा शतक लगाए हैं। जो रुट से पहले यह कारनामा ग्राहम गूच (1985) और निक नाइट (1996) कर चुके हैं।
2. भारत के खिलाफ खेली गई पिछली 5 द्विपक्षीय सीरीज में यह इंग्लैंड की पहली जीत है। इससे पहले इंग्लैंड साल 2011 में दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज में विजेता बना था, जिसके बाद भारत ने लगातार 5 सीरीज में इंग्लैंड को मात दी थी।
3. विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह द्विपक्षीय सीरीज में पहली हार है। कोहली के कप्तान बनने के बाद से भारत की टीम लगातार 6 सीरीज में जीत हासिल कर चुकी थी। इससे पहले धोनी की गैरमौजूदगी में 2013-14 में कप्तानी संभालने वाले कोहली उस वक्त खेली गईं 2 सीरीज में भी विजयी रहे थे।
4. 9 द्विपक्षीय सीरीज में लगातार जीत हासिल करने के बाद भारत के विजय रथ पर इंग्लैंड की टीम ने रोक लगा दी है। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज हारने के बाद से भारत की टीम ने लगातार 9 सीरीज जीती थीं।
5. जो रुट इंग्लैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जो रुट से पहले मार्कस ट्रेसकोथिक ने वनडे में 12 शतक बनाए थे। इस सीरीज में बनाए गए 2 शतकों की मदद से जो रुट के शतकों की संख्या अब 13 हो गई है, जो कि इंग्लैंड में सबसे ज्यादा है।
6. जो रुट और इयोन मॉर्गन के बीच तीसरे वनडे में बनी 186 रनों की पार्टनरशिप, इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ वनडे में अब तक कि सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड नासिर हुसैन और मार्कस ट्रेसकोथिक के बीच नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में हुई 185 रनों की साझेदारी के नाम था।
7. जो रुट और इयोन मॉर्गन के बीच अभी तक वनडे में 2244 रनों की कुल साझेदारी हो चुकी है। जो कि इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा है।
8. कप्तान के तौर पर विराट कोहली और इयोन मॉर्गन ने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने जहां सबसे तेज सिर्फ 49 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं मॉर्गन ने 80 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
9. तीसरे वनडे में खेले भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 13 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली। इस पारी के दौरान शार्दुल ने 2 छक्के भी जड़े। जो कि भारत की ओर से इस सीरीज में सिर्फ दूसरी बार लगे थे। शार्दुल से पहले सिर्फ रोहित शर्मा ही पहले मैच के दौरान छक्का लगा सके थे।