भारतीय टीम का फोकस अब चैंपियंस ट्रॉफी पर होगा। इससे पहले उसे इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 6 फरवरी से वनडे सीरीज होगी। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पीठ की समस्या से जूझ रहे तेज गेंदबाज बेंगलुरु पहुंच गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम की निगरानी में उनका स्कैन और आगे खेल पाएंगे या नहीं इसका मूल्यांकन किया जाएगा।
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड करते हुए जानकारी दी थी कि बुमराह को 5 सप्ताह आराम करने को कहा गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे नहीं खेल पाएंगे। फरवरी की शुरुआत में फिटनेस रिपोर्ट आने पर फैसला होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं। हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी जगह चुना गया है।
कब आएगी रिपोर्ट
इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि 31 वर्षीय खिलाड़ी कम से दो-तीन दिनों तक बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रहेंगे और फिर एनसीए विशेषज्ञ अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। चयनकर्ताओं के पास बुमराह पर फैसला लेने के लिए एक सप्ताह से भी कम समय है। क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को फाइनल 15 सदस्यीय टीम सौंपनी होगी।
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आईसीसी इवेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी है
अगर बुमराह को हरी झंडी नहीं मिलती है तो इंग्लैंड वनडे के लिए टीम में चुने गए हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आईसीसी इवेंट के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले उनका नागपुर में एक छोटा कैंप है। इसके बाद मैन इन ब्लू के 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होने की संभावना है। वे पूरे टूर्नामेंट के लिए वहीं डेरा डालेंगे। इस बीच आईसीसी ने भारत के मैचों की टिकट बिक्री शुरू कर दी है। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।