इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 218 रन बनाए। शनिवार (6 फरवरी) को रूट ने अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। यह उनका 100वां टेस्ट है। वे 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की भी बराबरी कर ली है।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रूट को शाहबाज नदीम ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। रूट ने अश्विन की गेंद पर छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था। रूट भारत में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुक ने 2012 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में 190 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो ग्राहम गूच ने 1990 में लॉर्ड्स के मैदान पर 333 रन बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में सात साल बाद किसी विदेशी बल्लेबाज ने भारत में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलन ने 302 रन की पारी खेली थी। रूट का यह भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने नाबाद 154 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 228 रन और 186 रन की पारी खेली थी। वे लगातार 3 या इससे ज्यादा टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा 4 टेस्ट में लगातार श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 150+ रन की पारी खेली थी।


टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज ने 92 साल बाद लगातार तीन मैच में 150 से ज्यादा का स्कोर किया है। रूट से पहले वॉल्टर हैमंड ने 1928-29 में लगातार तीन टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन बनाए थे। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के वाल्टर हैमंड, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के जहीर अब्बास और मुदस्सर नजर, न्यूजीलैंड के टॉम लाथम टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन मैच में 150 से ज्यादा रन बना चुके हैं।