जो रूट की नाबाद शतकीय पारी ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है। तीसरे दिन के खेल के आखिरी गेंद पर इंग्लैंड की पारी 391 रन पर ऑलआउट हुई। इस आधार पर उसने भारत के 27 रन की लीड ले ली है। जो रूट 18 चौके की मदद से 321 गेंद में 180 रन बनाकर नाबाद रहे।

रूट ने अपनी इस पारी के दम पर न सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत किया, बल्कि अपनी निजी उपलब्धियों में भी वृद्धि की। जो रूट का यह 107वां टेस्ट मैच है। उनके 9067 रन हो गए हैं। यही नहीं, अब उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 50 से ज्यादा यानी 50.09 हो गया है। इसके साथ ही वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के क्लब में शामिल हो गए हैं।

इन चारों बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा मैच खेले हैं और तीनों का ही औसत 50 से ज्यादा है। केन विलियमसन ने अब तक 85 टेस्ट में 53.95 के औसत से 7230 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 94 टेस्ट मैच में 51.62 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 7589 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने अब तक 77 टेस्ट में 61.80 के औसत से 7540 रन बनाए हैं। विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को Fav-4 के रूप में भी जाना जाता है।

यही नहीं, रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 150 से अधिक रनों की पारी खेली। वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा बार 150+ रन की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टेयर कुक की बराबरी की।

इस मामले में दूसरे नंबर पर केविन पीटरसन/वाल्टर हम्मोंड/लेन हटन हैं। जो रूट इसके अलावा सबसे ज्यादा बार 150+ रन की पारियां खेलने वाले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं।

जो रूट ने बतौर कप्तान छठी बार 150+ रन की पारी खेली है। इस मामले में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से डेविड गावर और एलिस्टेयर कुक हैं। गावर और कुक ने बतौर कप्तान 5 बार 150+ रन की पारियां खेली थीं। इंग्लैंड के महानतम कप्तानों में से एक ग्राहम गूच इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 4 बार 150+ रन की पारियां खेली थीं।

जो रूट की यह 196वीं टेस्ट पारी थी। वह 196वीं टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर ग्राहम गूच हैं। गूच ने 1994 में अपनी 196वीं पारी में 210 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण हैं। लक्ष्मण ने 2010 में 96 रन बनाए थे।