India vs England (IND vs ENG) 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार (16 मार्च) को खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। जोस बटलर इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने नाबाद 83 रनों की पारी खेली।
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने उसे 157 रनों का लक्ष्य दिया। जोस बटलर के अर्धशतक और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 40 रनों की मदद से इंग्लिश टीम ने इसे 18.2 ओवरों में हासिल कर लिया। उसने 2 विकेट पर 158 रन बना लिए।
बटलर ने 52 गेंदों की पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने नाबाद 83 रन बनाए। यह उनके करियर की बेस्ट पारी है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2020 में साउथम्पटन में नाबाद 81 रन बनाए। थे। बटलर की ये पारी भारत के खिलाफ किसी अंग्रेज बैट्समैन की बेस्ट पारी है। उन्होंने अपने कप्तान इयॉन मॉर्गन को पीछे छोड़ दिया। मॉर्गन ने 2014 में एजबेस्टन में भारत के खिलाफ 71 रन बनाए थे।
कोहली ने विलियमसन के रिकॉर्ड की बराबरी की, इयॉन मॉर्गन ने रचा इतिहास
इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 25, हार्दिक पंड्या ने 17 और रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। कोहली ने अपने करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। केएल राहुल इस मैच में भी खाता नहीं खोल सके। श्रेयस अय्यर ने 9 और इशान ने 4 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मार्क वु़ड ने 3 और क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए।
[ie_ipl_scorecard match_id=49844]
इंग्लैंड ने टीम इंडिया को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लिश टीम ने 5 टी-20 की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 77 रन की पारी खेली, लेकिन उन पर जोस बटलर की फिफ्टी भारी रही। ओपनर बटलर ने 52 बॉल पर 83 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जिताया।
इंग्लैंड टीम को 81 रन पर दूसरा झटका लगा। स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डेविड मलान को स्टंप आउट किया। मलान 18 रन ही बना सके। जोस बटलर क्रीज पर हैं। बटलर ने टी-20 में 11वीं फिफ्टी लगाई।
भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 77 रन की नाबाद पारी खेली। टी-20 में कोहली की यह 27वीं फिफ्टी है। उन्होंने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब लगातार दो फिफ्टी लगाई हैं। पिछले मैच में उन्होंने 73 रन बनाए थे।
भारत को पहली सफलता युजवेंद्र चहल ने दिलाई। उन्होंने चौथे ओवर में इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रॉय का कैच रोहित शर्मा ने लिया। उन्होंने 13 गेंद पर 9 रन बनाए। रॉय के आउट होने के बाद डेविड मलान क्रीज पर उतरे हैं। दूसरे छोर पर जोस बटलर हैं।
भारत ने इंग्लैंड को157 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाए। मार्क वुड ने 3 विकेट लिए।
भारत की पारी के 15 ओवर हो चुके हैं। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 29 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद हैं। हार्दिक पंड्या खाता नहीं खोल सके हैं। श्रेयस अय्यर 9 गेंद पर 9 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया। वुड की गेंद पर डेविड मलान ने उनका कैच लिया।
भारतीय ओपनर लोकेश राहुल लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। मार्क वुड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। राहुल ने पिछले 4 टी-20 में सिर्फ एक ही रन बनाया है। यह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी-20 में भी वे जीरो पर आउट हुए थे।
भारत को चौथा 12वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। वे 20 गेंद पर 25 रन बनाकर रनआउट हो गए। पंत ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। पंत के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे हैं। विराट कोहली 18 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए। ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके हैं। रोहित 17 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। मार्क वुड की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उनका कैच लिया। इशान किशन 9 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिस जॉर्डन की गेंद पर जोस बटलर ने उनका कैच लिया।
भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। मार्क वुड ने ओपनर केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। राहुल के आउट होने के बाद इशान किशन क्रीज पर उतरे हैं।
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा की वापसी हुई। रोहित और लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। सूर्यकुमार ने पिछले मैच में ही डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉम करन को बाहर कर दिया है। उनके स्थान पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड को शामिल किया गया है। भारत ने टीम में एक बदलाव किया। सूर्यकुमार की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। वे केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे।
ओपनर लोकेश राहुल ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में सिर्फ एक ही रन बनाया है। यह एक रन उन्होंने पहले मैच में बनाया था। दूसरे मुकाबले में वे खाता भी नहीं खोल सके। दोनों ही बार वे स्लिप में कैच आउट हुए। पहले मैच में उन्होंने शिखर धवन के साथ ओपनिंग की थी, जो खाता नहीं खोल सके थे। दूसरे मैच में धवन की जगह ईशान किशन को मौका मिला। उन्होंने डेब्यू मैच में ही फिफ्टी लगाई थी।
दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं। टॉम करन की जगह बॉलर मार्क वुड को मौका मिल सकता है। वहीं, जॉनी बेयरस्टो को भी बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह विकेटकीपर सैम बिलिंग्स या स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली को शामिल किया जा सकता है।
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का तीसरा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं। ओपनर लोकेश राहुल की जगह रोहित शर्मा को शामिल किया जा सकता है। तीसरे मैच में रोहित और ईशान ओपनिंग करते दिखेंगे। वहीं, इंग्लिश टीम दो स्पिनर्स आदिल राशिद और मोइन अली के साथ उतर सकती है।