India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 25 जनवरी से हैदराबाद के उपल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए परेशानी का कारण विराट कोहली की अनुपस्थिति है। वह निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। नंबर-4 पर उनकी जगह कौन बल्लेबाजी करेगा यह बड़ा सवाल है। इंग्लैंड को मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक के विकल्प की तलाश होगी। 24 साल के खिलाड़ी ने छोटे से टेस्ट करियर में शानदार प्रदर्शन किया है।

सीरीज भारत में खेली जानी है और टर्निंग विकेट के कारण स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर्स तय हैं। रविचंद्रन अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में होंगे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दो तेज गेंदबाज होंगे। बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिखेंगे।

केएस भरत होंगे विकेटकीपर

नंबर-3 पर शुभमन गिल को अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। विराट कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मिडिल ऑर्डर में मौका मिलेगा। कोहली के होने पर अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता था। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएस भरत का संभालना तय है। कोच राहुल द्रविड़ पहले ही साफ कर चुके हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। साउथ अफ्रीका में उन्होंने विकेटकीपिंग की थी। ध्रुव जुरेल भी एक ऑप्शन हैं। हालांकि, भरत को उनसे पहले आजमाया जाएगा।

इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम में जेम्स एंडरसन और जो रूट जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा टॉम हार्टले और शोएब बशीर जैसे युवा खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की टीम में उपकप्तान ओली पॉप और जैक लीच की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है। पेस अटैक की बात करें तो एंडरसन के अलावा ओली रॉबिनसन, मार्क वुड और गस एटकिंसन हैं। टीम में बेन फोक्स की भी वापसी हुई है। इसके बाद भी जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग करते दिख सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रेहान अहमद, जैक लीच, मार्क वुड, ओली राबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर – केएल राहुल

बल्लेबाज – बेन स्टोक्स, रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, जो रूट (उप कप्तान)

ऑलराउंडर – रविचंद्र अश्विन, रविंद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मार्क वुड।