India vs England (IND vs ENG) 1st T20 Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों का पहला मुकाबला शुक्रवार (12 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के समय बताया कि रोहित शर्मा इस मैच समेत अगले कुछ मैच में भी नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है।
तीसरे नंबर पर कोहली उतरेंगे। चौथे नंबर के लिए कोहली ने श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव पर तरजीह दी। गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई भुवनेश्वर कुमार ने की। उनके साथ शार्दुल ठाकुर भी शामिल रहे। इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल उनका साथ निभाने के लिए मौजूद रहे। चहल को वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों का साथ मिला।
दूसरी ओर, बेन स्टोक्स, सैम करन इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। हालांकि, मोइन अली आखिरी एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे। इसके अलावा इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। कलाई के स्पिनर आदिल राशिद भी हैं इस मैच में भारत की राह का रोड़ा बनने के लिए तैयार हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
India vs England 1st T20 Live Cricket Score Online: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
भारत: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन।
Highlights
भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में टीम इंडिया पांच मैच की इस टी20 सीरीज में प्लेइंग-11 और पिच को लेकर कई प्रयोग कर सकती है। इसमें तीन स्पिनर्स के साथ उतरना भी शामिल होगा।
भारतीय टीम टेस्ट की तरह पहले टी20 मैच में 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। इसका मतलब है कि अक्षर पटेल की 3 साल टीम में वापसी होगी। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी डेढ़ साल बाद टीम में वापसी हो सकती है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिन स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल के साथ वॉशिंगटन सुंदर भी तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।
टी नटराजन के अनुपलब्ध रहने के कारण गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार करेंगे जबकि सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल उनका साथ निभाने के लिए मौजूद रहेंगे। इन हालात में स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी को देखते हुए चहल को वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों का साथ मिल सकता है जिसके बाद शारदुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी में से किसी एक को खेलने का मौका मिलेगा।
मोटेरा की पिच निश्चित तौर पर सपटा होगी जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जरूरतों के मुताबिक होगी। दोनों टीमों में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं और ऐसे में दर्शकों को ढेरों बाउंड्री देखने को मिल सकती हैं। भारत के पास उप कप्तान रोहित के अलावा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं जबकि इंग्लैंड की टीमें कप्तान इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डेविड मलान और जेसन रॉय जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं।
कोहली अगर धवन को मौका देने का फैसला करते हैं तो राहुल को चौथे नंबर पर उतरना पड़ सकता है। यह मुश्किल फैसला है जो कोहली को लेना है क्योंकि अगर ये दोनों खेलते हैं तो श्रेयस अय्यर या वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना होगा। श्रेयस और सूर्यकुमार चौथे या पांचवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी का विकल्प मुहैया कराते हैं और टीम प्रबंधन इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेगा।
पुराने अनुभव को देखते हुए कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहेंगे कि वे फैसला कर लें कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। इनके पास लोकेश राहुल और शिखर धवन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं। कौशल को देते हुए सीमित ओवरों की अंतिम एकादश में राहुल का चयन लगभग तय है लेकिन वैश्विक प्रतियोगिता में हमेशा धवन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं।
भारत के पास हर स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में यह कप्तान के लिए अच्छी खबर है। इस तरह की स्थिति में हालांकि कुछ मुश्किल हालात भी पैदा हो जाते हैं और भारतीय टीम इससे अच्छी तरह वाकिफ है क्योंकि 2019 विश्व कप के दौरान टीम इस तरह की स्थिति का सामना कर चुकी है। उस टूर्नामेंट में भारत के पास नियमित रूप से चौथे नंबर पर खेलने वाला कोई बल्लेबाज नहीं था।
श्रृंखला के दौरान सपाट पिचों पर ढेरों पर बनने की संभावना है और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की राह आसान नहीं होगी। इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने हाल में कहा था, ‘‘हमारे लिए यह शानदार मौका है कि हमें उन हालात में खेलने का मौका मिल रहा है जहां हमें विश्व कप खेलना है।’’
कप्तान विराट कोहली का मुख्य लक्ष्य इस श्रृंखला के जरिए अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा। भारतीय कप्तान इसके लिए इयोन मोर्गन की अगुआई वाली दुनिया की नंबर एक टी20 टीम से बेहतर प्रतिद्वंद्वी की उम्मीद नहीं कर सकते।
भारत शुक्रवार से जब यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में भिड़ेगा तो उसकी नजरें सीरीज जीतने के अलावा अपनी मेजबानी में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ‘परफेक्ट’ संयोजन तलाशने पर टिकी होंगी।