भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। सीरीज में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि चौथे टी20 में भारत के कनक्शन सबस्टिट्यूट को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। सीरीज के आखिरी मैच के दौरान भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से सभी को हंसने को मजबूर कर दिया।
गौतम गंभीर ने कनक्शन सबस्टिट्यूट पर दिया बयान
भारत ने चौथे टी20 में शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाद हर्षित राणा को सबस्टिट्यूट के तौर पर उतारा था। हर्षित की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने जीत हासिल की। पांचवें टी20 के बाद केविन पीटरसन ने गंभीर से ‘लाइक टू लाइक’ रिप्लेसमेंट के बारे में सवाल किया। गंभीर ने हंसते हुए कहा, ‘शिवम दुबे आज अपने चार ओवर का पूरा स्पेल करते।’ इतना कहते ही केविन पीटरसन हंसने लगे। उन्होंने कहा चौथे टी20 के दौरान भी वह सबस्टिट्यूशन देखकर हंसने लगे थे।
शिवम दुबे की जगह हर्षित को मिला मौका
चौथे टी20 में भारतीय पारी के अंतिम ओवर में जेमी ओवरटन की पांचवी गेंद दुबे के हेलमेट पर लगी, जिसके कारण कनक्सन प्रोटोकॉल का पालन किया गया। दुबे ने 34 गेंद पर 53 रन बनाए। उन्होंने हालांकि आखिरी गेंद का सामना किया। जब भारत 181 रन का बचाव करने के लिए उतरा तो राणा उनकी जगह फील्डिंग करने उतरे। राणा को हालांकि तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है जबकि दुबे लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। राणा ने अपने डेब्यू मैच में 33 रन देकर तीन विकेट झटक लिए जिससे भारत ने मैच 15 रन से जीत लिया। इस तरह भारत ने एक मैच रहते ही टी20 सीरीद अपने नाम कर ली थी।
इंग्लैंड के कप्तान नहीं थे खुश
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस बदलाव से खुश नहीं थे क्योंकि उनके मुताबिक ‘कनक्शन सब’ में समान योग्यता वाले खिलाड़ी को उतारा जाता है और राणा तेज गेंदबाज है जबकि दुबे मध्यम गति से गेंदबाजी करते है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम से सलाह नहीं ली गई और वह मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से सफाई मांगेंगे कि कनक्शन के मामलों में समान सबस्टिट्यूट क्या होता है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरे मुद्दे पर सुनील गावस्कर ने क्या कहा।