पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि भारत इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। मुश्ताक मोहम्मद ने कहा कि जब भारतीय टीम एक माह पहले इंग्लैंड आयी थी, तो मुझे लगा था कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी की होगी। हालांकि इंग्लैंड द्वारा वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के दौरान थोड़े फायदे में रहेगी। बता दें मुश्ताक अहमद साल 1964 से ही इंग्लैंड में रह रहे हैं और अब ब्रिटिश नागरिक हैं।
अपनी बात के पक्ष में पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अपने गेंदबाजों की वजह से थोड़ी मजबूत लग रही है, क्योंकि इंग्लिश गेंदबाज यहां कि परिस्थितियों से वाकिफ हैं। जिसके चलते इंग्लैंड के गेंदबाजों और भारत के बल्लेबाजों के बीच असली मुकाबला होगा। सभी टीमों के लिए अपने घरेलू मैदान पर खेलना हमेशा से ही फायदेमंद रहा है। फिर चाहे बात टेस्ट की नंबर वन टीम या टेस्ट की नंबर 4-5 टीमों की ही क्यों ना हो। उल्लेखनीय है कि भारत इस वक्त टेस्ट में नंबर एक टीम है, वहीं इंग्लैंड नंबर 5 पर मौजूद है। मुश्ताक के अनुसार, इंग्लैंड में फिलहाल गर्मी का मौसम है, जिस वजह से भारत को फायदा हो सकता है, लेकिन यहां बर्मिंघम में रविवार को ही तेज बारिश हुई है और अभी भी बादल छाए हुए हैं।
मुश्ताक के अनुसार, भारत को टर्निंग ट्रैक की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, फिर चाहे पिच सूखी हुई क्यों ना हो, इस पर गेंद के सीम होने के ज्यादा चांस हैं। भुवनेश्वर कुमार के फिट ना होने को मुश्ताक भारत के लिए झटका मानते हैं। मुश्ताक युवा गेंदबाज कुलदीप यादव के प्रशंसक हैं, लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उसे मददगार पिच की जरुरत पड़ेगी। टेस्ट के लिए चुनी गई इंग्लिश टीम को मुश्ताक मजबूत मानते हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट टीम में चयन ना होने पर मुश्ताक ने हैरानी जताते हुए कहा कि रोहित विश्वस्तरीय बल्लेबाज है। टेस्ट में प्रदर्शन में निरंतरता ना होने के कारण ही उसे टीम से नहीं निकाला जाना चाहिए। इंग्लैंड में भारत को रोहित जैसे बल्लेबाजों की जरुरत है। कप्तानी के सवाल पर मुश्ताक मोहम्मद ने कहा कि जिस भी टीम का कप्तान अपने प्रदर्शन से टीम को प्रेरित करेगा, उससे टीम को फायदा मिलेगा।