भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार यानी 4 मार्च का मैच का पहला दिन था। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का पहली पारी में स्कोर 12 ओवर में एक विकेट पर 24 रन था। रोहित शर्मा 34 गेंद में 8 और चेतेश्वर पुजारा 36 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल रहे। जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को पारी की तीसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। गिल जब पवेलियन लौटे तब उनका और टीम का खाता भी नहीं खुला था। रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ अपना और टीम का खाता खोला। गिल की जगह चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए।

हार्दिक ने खास अंदाज में नताशा को किया बर्थडे विश, भाभी को भी दी इसलिए बधाई

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की पहली पारी 75.5 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।

बेन स्टोक्स टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 55 रन बनाए। स्टोक्स ने 121 गेंद की पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए। जॉनी बेयरस्टो ने 6 चौके की मदद से 67 गेंद में 28 रन बनाए। डेनियल लॉरेंस ने 8 चौके की मदद से 74 गेंद में 46 और ओली पोप ने 2 चौके की मदद से 87 गेंद में 29 रन बनाए।

[ie_ipl_scorecard match_id=49841]

Live Blog

16:42 (IST)04 Mar 2021
इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

जेम्स एंडरसन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिए। पांचवें विकेट के रूप में बेन स्टोक्स पवेलियन लौटे। वाशिंगटन सुंदर ने 47वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू (LBW) कर दिया। वह जब आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 121 रन था। स्टोक्स की जगह डेनिलय लॉरेंस बल्लेबाजी के लिए आए।

15:22 (IST)04 Mar 2021
सिराज ने झटके 2 विकेट

इससे पहले जॉनी बेयरस्टो 28, जैक क्रॉली 9, जो रूट 4 और डोमिनिक सिबली 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिराज ने रूट और बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अक्षर पटेल ने क्रॉली और सिबली को आउट किया।

14:11 (IST)04 Mar 2021
पोप ने किया था रिव्यू लेने काविचार

स्टोक्स को जब अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दिया, तब दूसरे छोर पर खड़े ओली पोप ने रिव्यू लेने की सोची, लेकिन बेन को शायद पता था, इसलिए वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए पवेलियन की ओर चल दिए।

14:11 (IST)04 Mar 2021
पोप ने किया था रिव्यू लेने काविचार

स्टोक्स को जब अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दिया, तब दूसरे छोर पर खड़े ओली पोप ने रिव्यू लेने की सोची, लेकिन बेन को शायद पता था, इसलिए वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए पवेलियन की ओर चल दिए।

12:29 (IST)04 Mar 2021
इंग्लैंड के गिर चुके हैं तीन विकेट

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने डोमिनिक सिबली को 2 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पटेल ने इसके बाद जैक क्रॉली को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। क्रॉली ने 30 गेंद पर 9 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने ने जो रूट को 5 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया।

11:11 (IST)04 Mar 2021
अक्षर ने लगातार 2 ओवर में 2 विकेट लिए

विराट कोहली ने पारी के शुरुआती 5 ओवर तेज गेंदबाजों से कराए। छठा ओवर स्पिनर अक्षर पटेल को थमाया। उन्होंने कोहली का फैसला सही साबित किया और ओवर की दूसरी बॉल पर ओपनर डॉम सिबली को क्लीन बोल्ड किया। सिबली 2 रन ही बना सके। अपने अगले ओवर में अक्षर ने जैक क्राउली (9) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया।

09:56 (IST)04 Mar 2021
भारत की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर

विराट कोहली की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का करने उतरी है। दूसरी ओर, इंग्लैंड मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड टीम बाहर हो गई। यदि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट हारती है, तो पॉइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी।

09:50 (IST)04 Mar 2021
विराट ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा 60 टेस्ट में कप्तानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली ने अब तक 59 में से 35 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। यह टेस्ट जीतने के साथ ही वे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वे इस मामले में लॉयड के साथ चौथे नंबर पर आ जाएंगे।

09:08 (IST)04 Mar 2021
इंग्लैंड ने किए दो बदलाव

भारत ने टीम में एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं। उसने जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर कर दिया है। स्पिनर डॉमिनिक बेस और बल्लेबाज डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है।

08:29 (IST)04 Mar 2021
टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारत को मैच जीतना या ड्रॉ जरूरी

यह मैच ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। फाइनल के लिए भारत को यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड टीम बाहर हो गई। यदि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट हारती है, तो पॉइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। साथ ही यह सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी।

08:18 (IST)04 Mar 2021
बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज को मिल सकता है मौका

तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह निजी कारण से टेस्ट और टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही शादी कर सकते हैं। उसी की तैयारी के लिए छुट्टी ली है। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज या उमेश को मौका मिल सकता है। यह देखने वाली बात होगी कि ओपनर के तौर पर कुछ खास नहीं कर सके शुभमन गिल को मौका दिया जाता है या नहीं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

08:07 (IST)04 Mar 2021
टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारत को मैच जीतना या ड्रॉ जरूरी

यह मैच ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। फाइनल के लिए भारत को यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड टीम बाहर हो गई। यदि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट हारती है, तो पॉइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। साथ ही यह सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी।