India vs England (IND vs ENG) 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। गेंदबाजों के कमाल से भारत ने लॉर्ड्स के बाद ओवल में भी तिरंगा लहराते हुए 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है।
100 रनों तक इंग्लैंड ने एक भी विकेट नहीं गंवाया था। इसके बाद भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 100 रनों पर पहला विकेट झटका था वहीं उन्होंने इसके बाद जो रूट को बोल्ड करके भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। इस पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने तीन और बुमराह, शार्दुल और जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
ओवल में 50 साल बाद जीती टीम इंडिया, 157 रनों से अंग्रेजों को हराकर रचा इतिहास
इससे पहले चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाजों ने 100 रनों की शुरुआत दी। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने रोरी बर्न्स को 50 रनों पर आउट कर भारत को पहला विकेट दिलाया।
वहीं इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी 466 रनों पर समाप्त हुई थी। भारत ने 367 रनों की बढ़त ली थी और इंग्लैंड को दिया था जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 127 रनों की पारी खेली थी।
Ind vs Eng: आखिरी दिन भी फील्डिंग करने नहीं उतरे रोहित और पुजारा, बढ़ सकती हैं भारत के लिए मुश्किलें
इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 290 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत के स्कोर पर 99 रनों की लीड ले ली थी। भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 16 ओवर में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे। वहीं पहले दिन भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई थी।
Pataudi Trophy, 2021
England
290(84.0)& 210(92.2)
India
191(61.3)& 466(148.2)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
India beat England by 157 runs
भारत और इंग्लैड के बीच पांच मैचों की सीरीज के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। लॉर्ड्स के बाद ओवल में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 127 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित का इंग्लैंड के अलावा विदेश में भी ये पहला टेस्ट शतक था। उनके टेस्ट करियर की बात करें तो ये उनका 8वां शतक था।
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ओवल टेस्ट मैच में वापसी करते हुए 6 विकेट झटके हैं। उमेश ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। दूसरी पारी में उमेश के अलावा बुमराह, शार्दुल और जडेजा ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।
भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत के लिए इस मैच में पहले बल्लेबाजों ने कमाल किया और उसके बाद गेंदबाजों ने अंग्रेज बल्लेबाजों के धराशायी कर दिया।
ओवल में भारतीय चीम इतिहास रचने से बस एक विकेट दूर है। उमेश यादव ने क्रेग ओवरटन को बोल्ड करके भारत को 9वीं सफलता दिलाई है। भारत ओवल में 50 साल बाद टेस्ट मैच जीतने से बस एक विकेट दूर है।
ओवल में इतिहास रचने से विराट ब्रिगेड बस 2 विकेट दूर है। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों को आउट कर वापस पवेलिय भेज दिया है। भारत 50 साल बाद इस मैदान पर जीत दर्ज करने के करीब पहुंच गया है। भारत की इस मैदान पर ये दूसरी टेस्ट जीत होगी। इससे पहले 1971 में इस मैदान पर भारत को जीत मिली थी।
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने इंग्लैंड की टीम को चारों खाने चित कर दिया है। 368 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट गंवा दिया है। उमेश यादव ने क्रिस वोक्स को आउट कर भारत को 8वीं सफलता दिलाई। भारत जीत से अब दो विकेट दूर है। दूसरे सत्र का खेल खत्म हो गया है और इस सत्र में भारत ने 6 विकेट लेकर मेजबानों की कमर तोड़ दी है।
शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को 7वां विकेट दिला दिया है। ये बहुत बड़ा विकेट इसलिए है क्योंकि शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को क्लीन बोल्ड कर दिया है। भारत ओवल टेस्ट मैच में जीत से अब बस तीन विकेट दूर है। शार्दुल ठाकुर का इस पारी में ये दूसरा विकेट है। इससे पहले दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था।
ओवल टेस्ट में 368 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड के 6 विकेट गिर गए हैं। रवींद्र जडेजा ने मोईन अली को 0 पर स्लिप में कैच आउट करवाकर भारत को छठी सफलता दिलाई। अब भारत जीत से बस 4 विकेट दूर है। इस पारी में जडेजा का ये दूसरा विकेट है।
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह ने लगातार अपने दो ओवरों में दो विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवा दी है। पहले ओली पोप फिर जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करके बुमराह ने मेजबानों की आधी टीम को पवेलियन वापस भेज दिया है।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को आउट करके अपने टेस्ट करियर का 100वां विकेट ले लिया है। इसी के साथ वे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया है इससे पहले कपिल देव ने 25 टेस्ट में 100 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को आउट करके भारत को चौथा विकेट दिलाया है। इसी के साथ भारत ओवल में इतिहास रचने से बस 6 विकेट दूर है। भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछे करते हुए अभी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं।
55 रनों पर कैच छूटने के बाद आखिरकार रवींद्र जडेजा ने हसीब हमीद को 63 रनों पर क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी है। इसी के साथ भारत अब ओवल में इतिहास रचने से 7 विकेट दूर है।
ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। गेंद रवींद्र जडेजा के हाथ में थी और क्रीज पर मौजूद जो रूट ने चौके से दूसरे सत्र की शुरुआत की। भारत को ये मैच जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है।
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन की शुरुआत में मेजबान इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 291 रनों की जरूरत थी। अगर पुराने रिकॉर्ड्स की बात करें तो इससे पहले इंग्लैंड ने सिर्फ एक बार ही ऐसा किया है कि आखिरी दिन 291 या उससे अधिक रन बनाकर उन्होंने मैच जीता हो। पहली और आखिरी बार इंग्लैंड ने 2001 में लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दिन 311 रन बनाकर मैच जीता था।
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। भारत को ओवल में इतिहास रचने के लिए 8 विकेट की जरूरत है वहीं इंग्लैंड को 237 और रनों की जरूरत है।
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जिस चीज की सबसे ज्यादा दरकार है वो है विकेट। भारत को दूसरा विकेट भी मिल गया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उन्हें रनआउट किया ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल ने।
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन रवींद्र जडेजा को टर्न मिलने लगा है। डेविड मलान जडेजा की एक गेंद पर साफ-साफ बच गए। उन्होंने गेंद को पैड किया था जिसके बाद अंपायर ने अपील के बाद आउट नहीं दिया और भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया। जिसके बाद मलान अंपायर्स कॉल पर बच गए और भारत का रिव्यू भी बच गया।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 55 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हसीब हमीद का कैच छोड़ दिया है। ये कैच उस समय छूटा है जब भारत को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत थी। हमीद ने जडेजा की गेंद पर अटैक करने की कोशिश कि जिसके बाद मिड-ऑन पर खड़े सिराज गेंद को जज नहीं कर पाए और कैच उनके हाथों से झटक गया।
भारत को आखिरकार सफलता मिल गई है। भारत को पहला विकेट दिलाया है शार्दुल ठाकुर ने जिन्होंने 50 रनों पर रोरी बर्न्स को वापस पवेलियन भेजा। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े। भारत को अब जीत के लिए 9 विकेट और चाहिए हैं।
A huge wicket for #teamindia. What a beauty from @imShard!Round the wicket, gets one to straighten and takes the edge.Burns departs!Live - https://t.co/OOZebPnBZU #engvind pic.twitter.com/q6D4w6Gqsq— BCCI (@BCCI) September 6, 2021ओवल टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत है वहीं मेजबान टीम को 291 रन और बनाने हैं। उमेश यादव ने फेंका पहला ओवर। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा फील्डिंग के लिए नहीं उतरे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय दिग्गज का मानना है कि आखिरी दिन भारत के लेफ्ट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज रवींद्र जडेजा का रोल अहम होने वाला है। आपको बता दें ओवल में अक्सर चौथे-पांचवें दिन पिच टर्न लेने लगती है। ऐसे में अश्विन के बिना जडेजा पर अकेले पूरी जिम्मेदारी होगी।
चौथे टेस्ट के आखिरी दिन आज टीम इंडिया 50 साल बाद लंदन के इस केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। इस मैदान पर भारत ने कुल 13 टैस्ट खेले हैं और केवल एक में ही जीत दर्ज की है। वहीं पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। सात मुकाबले ड्रॉ समाप्त हुए। हैरान करने वाली बात ये हैं कि टीम इंडिया को यह एकमात्र जीत करीब 50 साल पहले 1971 के इंग्लैंड दौरे पर मिली थी। 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी वाली