India vs England (IND vs ENG) 4th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट लंदन स्थित ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। आज तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी के आधार पर 99 रनों से पिछड़ने के बाद अब 171 रनों की बढ़त ले ली है।
आज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 270 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 22 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने भारत के बाहर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करते हुए अपना 8वां टेस्ट शतक जड़ा। उनका साथ निभाया चेतेश्वर पुजारा ने जिन्होंने 61 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े।
आज के दिन का खेल खराब रोशनी के चलते जल्दी खत्म हो गया। आज के दिन के खेल में करीब 14 ओवर शेष रहे गए थे। लेकिन दोनों फील्ड अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण पहले खेल रुका उसके बाद स्टंप्स डिक्लेयर कर दिया।
इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 290 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत के स्कोर पर 99 रनों की लीड ले ली थी। भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 16 ओवर में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे। गौरतलब है पहले दिन भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई थी।
Pataudi Trophy, 2021
England
290(84.0)& 210(92.2)
India
191(61.3)& 466(148.2)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
India beat England by 157 runs
इसी के साथ ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने आज का दिन खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत की लीड 171 रनों की हो गई है। कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के चलते खेल रोक दिया गया है। हालांकि आज के खेल में अभी 14 ओवर बाकी थे। लेकिन अंपायर्स ने फिलहाल बैड लाइट के कारण खेल को रोक दिया है। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजदू हैं।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में नई गेंद ने भारत के लिए मुश्किल पैदा कर दी है। ओली रॉबिन्सन ने नई गेंद से पहले ओवर में ही पहले रोहित शर्मा (127) फिर चेतेश्वर पुजारा (61) रन पर वापस पवेलिय भेजा।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद रोहित शर्मा 127 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बने। अपने टेस्ट करियर का 8वां टेस्ट शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की।
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लीड्स में 91 रनों की पारी के बाद ओवल टेस्ट में भी अपने टेस्ट करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा है। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर से अपने फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दे दिए हैं।
भारत ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में एक बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है। इस पारी की नींव रखी है अपना 8वां टेस्ट शतक लगाने वाले रोहित शर्मा, केएल राहुल और क्रीज पर मौजूद चेतेश्वर पुजारा ने। भारत ने पहली पारी के आधार पर 99 रनों से पिछड़ने के बाद अब 100 रन की बढ़त ले ली है।
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट में शानदार शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपने 100 रन मोईन अली के खिलाफ छक्का लगाकर पूरे किए। इसी के साथ उन्होंने भारत के बाहर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है। वहीं उन्होंने अपने 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। ये उनका 8वां टेस्ट शतक है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का भारत की दूसरी पारी में दूसरा रिव्यू खराब हो गया है। दोनों बार गेंदबाज थे मोईन अली। एक बार सामने रोहित शर्मा थे तो दूसरी बार पुजारा। अब मेजबान टीम के पास बस एक रिव्यू बचा है।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और मध्यक्रम की अहम कड़ी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर डटे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़ने के बाद पुजारा और रोहित ने दूसरे विकेट लिए भी 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। साथ ही भारत की लीड भी 40 रनों से ज्यादा की हो गई है।
रोहित शर्मा ने टेस्ट में अपना 15वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित ने पहली बार एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा गेंद खेलना का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मौजूदा सीरीज में ये अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पहली पारी में विफल होने के बाद दूसरी पारी में बेहतरीन वापसी की और भारत को 99 रनों की बढ़त से पार ले गए। वे अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं।
भारतीय टीम के मध्यक्रम के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में क्रीज पर मौजूद हैं और अच्छे टच में नजर आ रहे थे। इसी बीच पारी के 45वें ओवर में रन लेते समय उनका एंकल मुड़ गया। जिसके बाद फीजियो मैदान पर आए और लंबे समय तक मौजूद रहे। अच्छी खबर ये है कि पुजारा दोबारा बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।
ओवल टेस्ट में भारत ने 99 रनों से पिछड़ने के बाद अब लीड बना ली है। भारत का स्कोर 100 पार कर गया है। भारत के ओपनर रोहित शर्मा और भरोसेमंद पुजारा क्रीज पर डटे हुए हैं।
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। भारत ने इसी के साथ 99 रनों से पिछड़ने के बाद लीड भी ले ली है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारत को बढ़त मिल गई है। भारत ने इसी के साथ 100 रन भी बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 43 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारत को पहला झटका दिया है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 46 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। भारत का मौजूदा स्कोर है एक विकेट के नुकसान पर 83 रन। भारत अभी भी पहली पारी में इंग्लैंड की लीड के आधार पर 16 रन पीछे है।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी है। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। राहुल अपने अर्धशतक के करीब हैं और रोहित भी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। भारत अभी 20 रन पीछे है।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान के 50 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत के लिए अर्धशतकीय शुरुआत की है। भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 49 रन पीछे है।
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। खेल शुरू होने तक केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने अपने कल के स्कोर बिना किसी विकेट के 43 रनों से आगे खेलना शुरू किया।
मेजबान इंग्लैंड की टीम ने भारत के 191 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी 290 रनों पर समाप्त की। इंग्लैंड के पास भारत के रनों के हिसाब से 99 रनों की बढ़त है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के 43 रन बना लिए हैं और भारत अभी भी 56 रन पीछे है।