भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 फरवरी से खेला जाएगा। हैदराबाद में 28 रन से हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम में जबरदस्त वापसी की थी। भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया था और उस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई थी, लेकिन अब तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें बढ़त लेने के लिए मैदान पर उतरेंगी। राजकोट में टीम इंडिया तीसरी बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
राजकोट में दूसरी बार इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
भारत ने इससे पहले राजकोट में दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से एक में उसे जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत का जो मैच यहां ड्रॉ रहा था वह इंग्लैंड के खिलाफ ही था। 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच यहां टेस्ट मैच खेला गया था। इंग्लैंड ने एकमात्र वही टेस्ट मैच इस ग्राउंड पर खेला है। इस ग्राउंड पर भारत-इंग्लैंड दूसरी बार आमने-सामने होंगे और दोनों को ही एक-दूसरे के खिलाफ पहली जीत का इंतजार होगा।
भारत ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की थी जीत
भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है। 2018 में भारत-वेस्टइंडीज इस ग्राउंड पर भिड़े थे। तब भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रन से हरा दिया था। पृथ्वी शॉ उस जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाए थे। पृथ्वी के अलावा उस मैच में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी शतक लगाए थे। कोहली ने 139 और जडेजा ने 100 रन की पारी खेली थी। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों के ही खेलने पर सस्पेंस है।
राजकोट स्टेडियम का बदला जा सकता है नाम
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम जाने-माने क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर रहे निरंजन शाह के नाम पर रखा जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।