India vs England (IND vs ENG) 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। चौथे दिन के पहले सत्र में ही भारतीय टीम ने अपने आठ विकेट गंवाकर ये मुकाबला पारी और 76 रनों से गंवा दिया।
ये मैच जीतकर पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 से बराबरी कर ली है। चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज की बात करें तो नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 151 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। फिर लीड्स में तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को पारी और 76 रनों से हराकर शर्मनाक हार की ओर ढकेल दिया।
इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा अपने 19वें टेस्ट शतक से 9 रन पीछे रहे गए उनको ओली रॉबिन्सन ने अपना शिकार बनाया। वहीं इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पर सबकी उम्मीदें टिकी थीं कि वे शायद अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करेंगे। लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वे रॉबिन्सन की एक गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे।
Ind vs Eng Leeds Test Day 3 Highlights: चेतेश्वर पुजारा ने संभाला, रोहित और विराट ने दिया साथ
आपको बता दें इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 78 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने 432 रन बनाते हुए 354 रनों की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ उम्मीदें जगाई थीं लेकिन चौथे दिन पहले सत्र में ही 8 विकेट गंवाकर भारत ने ये टेस्ट मैच भी गंवा दिया।
दूसरी पारी में भारतीय टीम 278 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से पुजारा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए और इसके अलावा रोहित शर्मा ने 59 और विराट कोहली ने 55 रनों की पारी खेली। लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अभी सीरीज के दो अन्य मुकाबले शेष हैं।
Pataudi Trophy, 2021
England
432 (132.2)
India
78(40.4)& 278(99.3)
Match Ended ( Day 4 – 3rd Test )
England beat India by an innings and 76 runs
इंग्लैंड की इस जीत के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां भारत वापसी करने के इरादे से उतरेगी। वहीं मजबूत हौसले के साथ इंग्लैंड बढ़त को 2-1 करना चाहेगी।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये दूसरी पारी की हार है। इससे पहले 2018 में इंग्लैंड ने ही भारत को लॉर्ड्स में पारी और 159 रनों से हराया था। वहीं टॉस जीतने के बाद विराट की कप्तानी में भी ये भारत की दूसरी हार है। इससे पहले 2020/2021 एडिलेड में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया था।
भारतीय टीम की ये 45वीं पारी से टेस्ट हार है। इस मामले में इंग्लैंड 63 हार के बाद नंबर एक पर है। वहीं सबसे ज्यादा पारी की हार के मामले में भारत चौथे स्ठान पर है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले में भारत की हार के बाद इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। वहीं लीड्स में 54 साल बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स में इससे पहले 1967 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 1979 में भारत ने वहां ड्रॉ खेला था और 1986 व 2002 में जीत दर्ज की थी।
लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से हराकर भारत को चारों खाने चित कर दिया है। इसी के साथ तीन मैचों के बाद पांच मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। चौथा टेस्ट मैच अब 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड पारी की जीत से बस एक कदम दूर है। भारत ने रवींद्र जडेजा के रूप में अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। जडेजा के आउट होने के बाद भारत की पारी की हार से बचने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। इसी के साथ भारत पारी की हार के बेहद करीब पहुंच गया है।
भारतीय टीम को इशांत शर्मा के रूप में दूसरी पारी में आठवां झटका लगा है। ओली रॉबिन्सन ने इस पारी में अपना पांचवा विकेट ले लिया है। इसी के साथ भारत हार के और नजदीक पहुंच गया है।
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम पारी की हार के करीब पहुंच गई है। मोइन अली ने मोहम्मद शमी को बोल्ड करके भारत को सातवां झटका दिया है। भारत अभी भी इंग्लैंड की बढ़त के आधार पर 100 रन पीछे है।
लीड्स टेस्ट में भारत के ऊपर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। भारत अभी भी 115 रन पीछे है और पारी की हार से बचने के लिए भारत को 354 रन बनाने होंगे।
भारत को लीड्स टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत के रूप में छठा झटका लगा है। इसी के साथ भारत के ऊपर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है। ओली रॉबिन्सन ने पंत को आउट करके इस पारी में अपना चौथा विकेट लिया। भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 115 रन पीछे है।
लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। भारत ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। इसी के साथ भारत की मैच बचाने की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत अभी भी 115 रन पीछे है।
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन कप्तान कोहली 55 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बने। इससे पहले विराट कोहली ने अपने करियर का 26वां टेस्ट शतक पूरा किया था लेकिन वे अपनी इस पारी को लंबा नहीं ले जा सके।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लीड्स टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक जड़ा है। इस सीरीज में कोहली का ये पहला पचासा है इससे पहले कप्तान ने 4 पारियों में 69 रन बनाए थे। इस पारी में भी उन्हें एक बार अंपायर ने आउट करार दिया था लेकिन रिव्यू के कारण वे बाल-बाल बच गए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 46 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और वे तब साफ-साफ बचे जब अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया। सामने थे एंडरसन और गेंद फिर ऑफ स्टंप के बाहर थी। जिस पर एक बार फिर कोहली बीट हुए लेकिन रिव्यू के कारण वे साफ-साफ बच गए।
चेतेश्वर पुजारा लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने 19वें शतक से चूक गए। ओली रॉबिन्सन ने पुजारा को 91 रनों पर ही एलबीडब्ल्यू आउट करके वापस पवेलियन भेज दिया। चौथे दिन भारत ने अब तक खाता भी नहीं खोला और तीन ओवर मेडन खेलने के बाद चौथे ओवर में भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया।
आज लीड्स टेस्ट मैच का चौथा दिन है। आज पुजारा से जहां शतक की उम्मीद है वहीं विराट कोहली भी अपने 23 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने से 11 रन दूर हैं। पुजारा अपने टेस्ट करियर के 19वें शतक से 9 रन दूर हैं। दूसरी तरफ कप्तान कोहली से उम्मीद है कि वे फैंस के दो साल के शतक का इंतजार खत्म करेंगे।
आज 11 रन बनाने के साथ ही कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार रन पूरे कर लेंगे। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। सचिन ने 664 मैच में कुल 34, 357 रन बनाए थे जबकि राहुल द्रविड़ ने 509 मैच खेलने के बाद 24, 208 रन बनाकर करियर खत्म किया था।