भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का तीसरी टी20 आज यानी 16 मार्च 2021 को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉम करन को बाहर कर दिया है। उनके स्थान पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड को शामिल किया गया है। भारत ने टीम में एक बदलाव किया। सूर्यकुमार की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। वे केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: केएल राहुल,रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), , हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम करन, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।

Highlights
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा की वापसी हुई। रोहित और लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। सूर्यकुमार ने पिछले मैच में ही डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
ओपनर लोकेश राहुल ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में सिर्फ एक ही रन बनाया है। यह एक रन उन्होंने पहले मैच में बनाया था। दूसरे मुकाबले में वे खाता भी नहीं खोल सके। दोनों ही बार वे स्लिप में कैच आउट हुए। पहले मैच में उन्होंने शिखर धवन के साथ ओपनिंग की थी, जो खाता नहीं खोल सके थे। दूसरे मैच में धवन की जगह ईशान किशन को मौका मिला। उन्होंने डेब्यू मैच में ही फिफ्टी लगाई थी।
दूसरे मैच में शानदार जीत के बाद श्रृंखला में बराबरी करने से आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम उन्मुक्त और बेखौफ बल्लेबाजी के अपने नये फलसफे पर मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी अमल करेगी। टी20 श्रृंखला के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में लीड लेने उतरेगा।
रोहित शर्मा यदि इस मैच में खेले तो वह इशान किशन के साथ मिलकर रनों का पहाड़ खड़ा कर सकते हैं। इसके पीछे एक कारण यह इशान का शानदार प्रदर्शन भी होगा। दरअसल, उनके दिमाग में यह बात कहीं न कहीं होगी कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से उनका भी शिखर धवन की तरह हाल हो सकता है।
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की तरह ले रही है। ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकती है। रोहित शर्मा को आराम देने के पीछे भी यही एक कारण रहा होगा, ताकि वह अपनी बैकअप की मजबूती को परख सके। इसमें इशान किशन खरे उतरे हैं। संभवतः आज के मैच में विराट कोहली सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिये श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। श्रीलंका के हरफनमौला धनुष्का गुणतिलका को भी मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई गई। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया। श्रीलंका की टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के लिये प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग खेलने की शर्तों के तहत धीमी ओवर गति में हर ओवर पर एक अंक का दंड भी मिलता है। श्रीलंका पर दो अंकों का दंड लगाया गया है।’
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन के लिए एसजेए ब्रिटिश खेल पत्रकारिता 2020 पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ चुना गया। होल्डिंग ने पिछले साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला के दौरान नस्लवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अश्वेतों के योगदान को इतिहास से उन लोगों ने हटा दिया है जिन्होंने ऐसा इतिहास लिखा है। कोरोना महामारी के कारण पुरस्कार आनलाइन दिए गए। होल्डिंग ने ‘स्काइ स्पोटर्स ’ से कहा, ‘यह मेरे जेहन में बरसों से था। लोग समझ नहीं सकते कि इससे गुजरना कैसा होता है और लोग आपको कमतर आंकते हैं तो कैसा लगता है।’ यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि 2020 सामाजिक और नस्लीय समानता लाने में अहम भूमिका निभाएगा, उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है और मैं ऐसी उम्मीद करता हूं।’
भारत को ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है जिन्हें बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर से ऊपर चौथे नंबर पर भेजा गया है। पंत दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं।
दूसरे टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 164 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले। इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि वह शिखर धवन को कॉल करेंगे और कहेंगे कि वे भी आएं और आकर उनके साथ गोल्फ खेलें। कपिल ने यह बात प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के बोर्ड मेंबर में शामिल होने के बाद कही।
भारतीय टीम विजयी एकादश में बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की दो मैचों में आराम के बाद वापसी संभव है। ऐसे में केएल राहुल को उनके लिए जगह बनानी होगी। राहुल दोनों पारियों में नाकाम रहे हैं।