विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रन से मात देने के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ है। भारत ने इस जीत के बाद अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। भारत अब टेबल में दूसरे स्थान पर है। भारत ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को नीचे धकेल दिया है। बता दें कि टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे से पांचवें स्थान पर चली गई थी, लेकिन विशाखापत्तनम में जीत हासिल करते ही भारत ने अपनी पुरानी जगह हासिल कर ली।

भारत के पास टेबल टॉप करने का भी मौका

भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा कमबैक किया है। दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने ना सिर्फ सीरीज में 1-1 की बराबरी की है बल्कि WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया अब भी 55 प्रतिशत और 66 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। वहीं भारत के 38 अंक है और उसका जीत प्रतिशत 52 है। भारत ने अब तक खेले 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है जबकि 2 में उसे हार मिली है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अभी 3 और टेस्ट खेलने हैं जिन्हें जीतकर वह अंक तालिका में टॉप पर भी पहुंच सकती है।

IND vs ENG: इंग्लैंड की कमर तोड़ने वाले बुमराह ने वकार-वसीम और जहीर को बताया अपना आइडल, जानें क्या कहा?

इंग्लैंड को हुआ नुकसान

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में हार का मुंह देखने के बाद WTC अंक तालिका में इंग्लैंड की स्थिति और खराब हो गई है। हैदराबाद टेस्ट जीतकर इंग्लैंड की जीत का प्रतिशत बढ़कर 29.16 हो गया था, लेकिन यह टेस्ट हारने के बाद वह फिर से घटकर 25.00 का हो गया है। भारत की जीत से अंक तालिका में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को नुकसान पहुंचा है। हालांकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत बराबर है और हार-जीत के नंबर भी एक जैसे हैं, लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तान की हालत खराब

बांग्लादेश ने भी दो मैच खेलकर एक जीता और एक हारा है, इसलिए उनकी जीत का प्रतिशत भी 50 का है। वहीं बात पाकिस्तान की करें तो उसकी हालत बहुत खराब है। पाकिस्तान टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जो 5 मुकाबले खेले हैं, उसमें से 2 में जीत और 3 में हार मिली है। उसकी जीत ​का प्रतिशत 36.66 का है।