विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इंग्लैंड को 399 का लक्ष्य मिला था और वह तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ भी रही थी, लेकिन लगातार हुए विकेट के पतन के कारण इंग्लैंड ने मैच गंवा दिया। इंग्लैंड की हार के कारण में बेन स्टोक्स का विकेट भी शामिल है।

11 रन पर आउट हुए थे स्टोक्स

दरअसल, बेन स्टोक्स दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर के एक रॉकेट थ्रो के आगे ढेर हो गए थे और उनकी पारी 11 रन ही समाप्त हो गई थी। स्टोक्स ने मैच खत्म होने के बाद इस रन आउट पर प्रतिक्रिया दी। स्टोक्स ने कहा कि यह मेरे लिए वास्तव में बहुत अजीब था क्योंकि मुझे एक समय लगा था कि मैं क्रीज तक पहुंच जाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

मैंने दौड़ने की कोशिश की लेकिन दौड़ नहीं पाया- स्टोक्स

स्टोक्स ने आगे कहा कि अय्यर के हाथों में गेंद आने से पहले मुझे लगा था कि मैं पहुंच जाऊंगा। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप तेज दौड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दौड़ नहीं पा रहे, मुझे पता था कि तेजी से दौड़कर मुझे क्रीज में पहुंचना है, लेकिन मैं ऐसा कर नहीं सका। कुछ सेकेंड के लिए वास्तव में यह अजीब था। स्टोक्स ने कहा कि कोई इसे मेरी उम्र से जोड़कर देख सकता है कि 32 की उम्र में ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसे आउट हुआ हूं।

IND vs ENG: राहुल द्रविड़ ने बताया विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं

अय्यर की चीते जैसी फुर्ती ने स्टोक्स को भेजा था पवेलियन

बता दें कि बेन स्टोक्स का रन आउट इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था, क्योंकि स्टोक्स अपनी टीम की आखिरी उम्मीद थे और हर कोई जानता है कि वह अगर क्रीज पर रहते तो असंभव को संभव कर सकते थे, लेकिन श्रेयस अय्यर की चीते जैसी फुर्ती ने बेन स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखा दी। स्टोक्स अपनी गलती की वजह से ही रन आउट हो गए और उनके विकेट के साथ ही इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई।

बेन स्टोक्स चौथी बार टेस्ट में हुए रन आउट