India vs England, IND vs ENG 2nd Test Match Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार, 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने उसकी परेशानी बढ़ा दी है। विराट कोहली ने पहले दो मैचों से ब्रेक लिया था। इसके बाद रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। इसके चलते रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की बैटिंग लाइन-अप कमजोर हो गई है।
विशाखापत्तनम टेस्ट में कम से कम एक डेब्यू तय है। रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक खिलाड़ी का डेब्यू संभव है। सरफराज को दूसरे टेस्ट में राहुल के चोटिल होने पर चुना गया। ऐसे में उनकी जगह पाटीदार को मौका मिल सकता है। रविंद्र जडेजा का विकल्प चुनना भी सिरदर्दी है। कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक चुना जाएगा। बल्लेबाजी कमजोर होने से वाशिंगटन को मौका मिल सकता है।
भारत 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज के साथ ही उतर सकता है
ऐसा भी हो सकता है कि मोहम्मज सिराज को बाहर कर सरफराज और कुलदीप को मौका दिया जाए। भारत 1 तेज गेंदबाज 3 स्पिनर्स के साथ खेले। हालांकि, ऐसा होने की संभावना कम है। भारत 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज के साथ ही उतर सकता है। इंग्लैंड की बात करें तो वह शायद ही प्लेइंग 11 में बदलाव करे। हालांकि, जैक लीच चोटिल हैं। अगर वह घुटने की चोट से नहीं उबरे तो शोएब बशीर को मौका मिल सकता है। कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि अगर पिच स्पिनर्स के मुफीद ज्यादा होगी तो 4 स्पिनर्स खिलाने में भी इंग्लैंड नहीं झिझकेगा। उनका बयान माइंड गेम जैसा प्रतीत होता है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच/शोएब बशीर।
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: ओली पोप
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, जो रूट, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि अश्विन (उपकप्तान)
गेंदबाज: जसप्रित बुमराह, टॉम हार्टले, जैक लीच।