India vs England (IND vs ENG) 1st Test Day 5 Live Cricket Score Online: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 8 अगस्त 2021 को हार जीत के फैसले के बिना समाप्त हो गया। बारिश के कारण आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। कहना गलत नहीं होगा कि लगातार बारिश के कारण भारत से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का मौका छिन गया।
दरअसल, आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 98 ओवर में 157 रन बनाने थे। उसके 9 विकेट गिरना शेष थे। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की इस मैच में जीत संभावित थी, लेकिन बारिश के कारण 5वें दिन खेल शुरू ही नहीं हो पाया।
खराब मौसम के कारण पहले टेस्ट में संभावित 450 ओवरों में से 250 से कुछ अधिक ओवर ही फेंके जा सके। इंग्लैंड ने भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे। मैच में काफी ओवर बारिश की भेंट चढ़े। इससे विराट कोहली और उनकी टीम से जीत दर्ज करके 12 अंक अपने नाम करने का मौका छिन गया।
आसमान में बादल छाए होने से सीम और स्विंग के अनुकूल हालात के बावजूद इंग्लैंड के लिए भारत को लक्ष्य हासिल करने से रोकना आसान नहीं होता। केएल राहुल ने भारत की पहली पारी में 84 रन बनाकर दिखा दिया था कि इस पिच पर रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन पिच ऐसी नहीं थी कि इस पर बल्लेबाजी नहीं की जा सके।
भारत के लिए हालांकि पहले टेस्ट में काफी सकारात्मक पक्ष रहे। भारत ने हाल के समय में 2007 और 2014 की सीरीज के अलावा इंग्लैंड में हमेशा पहला टेस्ट गंवाया है। इस लिहाज से यह नतीजा अच्छा कहा जा सकता है। इंग्लैंड में ही 2018 में खराब फॉर्म के कारण राहुल ने टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा दी थी। उस दौरे के बाद उन्हें स्वदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।
यहां तक कि ओवल में शतक के बावजूद वह टीम में अपनी जगह नहीं बचा पाए थे। हालांकि जेम्स एंडरसन की कुछ गेंदों के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर जाने के बावजूद पहले टेस्ट में राहुल काफी आश्वस्त दिखे। बल्लेबाजी करते हुए राहुल का अनुशासन काबिलेतारीफ रहा। वह शारीर के करीब खेलने के लिए तैयार थे और ऑफ स्टंप के बाहर की अधिकांश गेंदों से छेड़छाड़ नहीं की।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे 183 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (56) की पारियों की बदौलत दूसरी पारी में 278 रन बनाए और 95 रनों की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया था।
नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को बारिश के चलते ड्रॉ घोषित कर दिया है। पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंके जाने के बाद ये मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया है। इस मुकाबले में भारत की टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी लेकिन बारिश के कारण आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
नॉटिंघम टेस्ट का आखिरी दिन पूरे दो सत्र खराब होने के बाद भी नहीं शुरू हो सका है। बारिश के कारण आज के दिन अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आखिरी अपडेट के अनुसार टी ब्रेक ले लिया गया है। अगर वेदर फोरकास्ट की मानें तो अगर 9 बजे के बाद बारिश नहीं होती है तो 38 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।
नॉटिंघम टेस्ट का आखिरी दिन फिलहाल करीब साढ़े 4 घंटे की देरी के बाद भी नहीं शुरू हो सका है। इसी बीच एक खुशखबरी ये सामने आई है कि अगर गूगल के वेदर फोरकास्ट पर नजर डालें तो भारतीय समयानुसार रात 9 बजे तक नॉटिंघम में बारिश रुकने की संभावना है। जिसके बाद आज 38 ओवर का खेल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
नॉटिंघम में पांचवे दिन का खेल तकरीबन साढ़े 3 घंटे बाद भी नहीं शुरू हो सका है। बारिश की लगातार आंख-मिचौली जारी है। एक बार बारिश रुकने के बाद भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे इंस्पेक्शन की जानकारी मिली थी। लेकिन एक बार फिर से बारिश शुरू होने के कारण इंस्पेक्शन टल गया है।
नॉटिंघम टेस्ट का आखिरी दिन अभी तक बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया है। तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा का नुकसान होने के बाद अब खबर ये मिली है कि बारिश रुक चुकी है। भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मैदान का इंस्पेक्शन किया जाएगा। इसके बाद ही जानकारी मिल पाएगी कि खेल दोबारा कब शुरू होगा।
नॉटिंघम टेस्ट का आखिरी दिन है आज और बारिश के कारण अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है। अगर अनुमान की बात करें तो येलो अलर्ट जारी करा गया है जिसके अनुसार आज दिनभर बारिश और तेज तूफान की चेतावनी दी गई है। अगर बारिश बंद होने के बाद खेल शुरू होता है तो दिन का खेल रात 12 बजे तक चल सकता है (भारतीय समयानुसार)।
नॉटिंघम टेस्ट के आखिरी दिन बारिश ने एक बार फिर बाधा उत्पन्न कर दी है। 3.30 बजे से शुरू होने वाला मुकाबला अब तक नहीं शुरू हो पाया है। ट्रेंट ब्रिज में बारिश लगातार हो रही है और अपडेट्स के मुताबिक पहले सत्र का पूरा खेल बारिश की भेंट चढ़ सकता है।
नॉटिंघम टेस्ट में एक बार फिर से बारिश मुश्किल बन गई है। चौखे दिन का खेल पूरा होने के बाद पांचवें दिन एक बार फिर बारिश ने ट्रेंट ब्रिज में बाधा डाल दी है। बारिश के चलते भारतीय समयानुसार निश्चित समय 3.30 बजे से नहीं शुरू हो सका है खेल। पूरे दिन के फोरकास्ट की बात करें तो आज पूरे दिन बारिश मुश्किलें पैदा कर सकती है।
भारत ट्रेंट ब्रिज में इतिहास रचने से महज 157 रन दूर है। आपको बता दें इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में सर्वाधिक स्कोर 173 रनों का स्कोर चेज किया है जो 1971 में द ओवल में हुआ था। अगर भारत ये मैच जीत लेता है तो ये टीम 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी।
नॉटिंघम टेस्ट में पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया 209 रनों का लक्ष्य पूरा करके 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से उतरेगी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे। केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया था। राहुल 26 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हो गए। वहीं टीम के दो सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा 12-12 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए दूसरी पारी में भी जसप्रीत बुमराह टॉप गेंदबाज रहे। बुमराह ने ट्रेंट ब्रिज में दूसरी बार 5 विकेट लेकर इस मैच में अपने 9 विकेट पूरे किए।
दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने काफी आंख मिचौली खेली। दूसरे दिन जहां सिर्फ 33.4 ओवर का खेल हुआ था वहीं तीसरे दिन सिर्फ 49.2 ओवर फेंके जा सके थे। चौथे दिन बादलों की खामोशी के बाद पांचवें दिन एक बार फिर से बारिश खलल डाल सकती है। अगर ताजा माहौल की बात करें तो अभी भी ट्रेंट ब्रिज में पिच पर कवर्स हैं। हल्की बारिश भी हो रही है। जिससे ये कहा जा सकता है कि हो सकता समय से आज के दिन का खेल ना शुरू हो पाए।