इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी शामिल हैं। जो रूट 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। जो रूट इससे पहले भारत में वनडे मुकाबला खेले थे।
जो रूट ने भारत में ही खेला था पिछला वनडे मैच
जो रूट ने भारत में ही पिछला वनडे मैच खेला था। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। उस मैच में उन्होंने 62 गेंदों में 60 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से वह इस फॉर्मेट से दूर ही रहे और रेड बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता दी।
जोस बटलर को जो रूट पर यकीन
बटलर का यह भी मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी जिसमें उसे 1–4 से हार का सामना करना पड़ा था। बटलर को हालांकि विश्वास है कि अब तक 171 वनडे खेल चुके रूट की मौजूदगी में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। बटलर ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘रूट इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह लंबे समय से इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। ’’
इंग्लैंड की ओर से पहले वनडे में बेन डकेट और फिल सॉल्ट ही ओपनिंग करेंगे। टीम में हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टनको भी मौका मिला है। वापसी कर रहे जो रूट तीसरे नंबर पर खेलते नजर आएंगे। तेज गेंदबाज के तौर पर ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद को टीम में मौका मिला है। वहीं स्पिनर के तौर पर आदिल रशीद टीम में हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (सी), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद