India vs England 1st ODI Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे 12 जुलाई को लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval) में खेला जाना है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आक्रामक रुख अख्तियार करने का फायदा हुआ है। हालांकि, एकदिवसीय सीरीज में बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाने से बचेंगे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रुख को बनाए रखना चाहिए। इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आक्रामक खेल से एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। टीम को इसका फायदा 2019 विश्व कप खिताब के साथ मिला था। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का रुख इंग्लैंड से प्रेरित है।

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होना है। मैच का लाइव टेलीकॉस्ट सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर किया जाना है। मैच की लाइव स्ट्रीमिग सोनी लिव (Sony Liv) पर उपलब्ध है। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम पर जुड़े रह सकते हैं।

मौसम विभाग ने मैच के दौरान 10-12 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भविष्यवाणी की है। मैच के दिन तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है। खेल के दौरान बारिश होने की कोई आशंका नहीं है।

केनिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। उम्मीद है कि यहां एक बार फिर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाएंगे। मैच के उत्तरार्ध में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स के दबदबे की उम्मीद है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 270 रन है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड यहां खराब है। उसने इस पिच पर सिर्फ 40 फीसदी मैच ही जीते हैं।

रोहित शर्मा और शिखर धवन कई महीनों बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग करते दिखाई देंगे। दोनों ने आखिरी बार 11 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में साथ में भारतीय पारी की शुरुआत की थी। विराट कोहली को ग्रोइन इंजरी होने का संदेह है।

कोहली के खेलने को लेकर मैच के समय फैसला लिया जाएगा। इस बीच, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का विकल्प चुनता है या विशेषज्ञ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मैच में उतरता है। दर्शक शिखर धवन का भी स्वागत करेंगे। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

ये है भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोईन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवरटन/मैट पार्किंसन, रीस टॉपली।