India vs China Asian Champions Trophy Hockey Final 2024 Highlights: गत चैंपियन भारत ने मंगलवार 17 सितंबर 2024 को पुरुष हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। उसने फाइनल में मेजबान चीन को 1-0 से हराया। भारत ने पांचवीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। भारत ने इससे पहले 2011, 2016, 2018 (पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता) और 2021 में खिताब जीता था।
पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के लिए यह आसान नहीं था क्योंकि वह पहले तीन क्वार्टर में चीनी रक्षापंक्ति को भेदने में विफल रही थी। आखिरकार, डिफेंडर जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में एक फील्ड गोल करके गतिरोध को तोड़ा और अपनी टीम को खिताब दिलाया। जुगराज सिंह मैच के एकमात्र गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने मैच के चौथे क्वार्टर में गोल किया। पहला, दूसरा और तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहा।
भारत बनाम चीन फाइनल में चीनी टीम अंडरडॉग थी। वह टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत से 0-3 से हारी थी। हालांकि, फाइनल में चीन ने भारत को एक सीमा तक पीछे धकेल दिया था।
इससे पहले पाकिस्तान ने साउथ कोरिया को 5-2 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। पाकिस्तान की ओर से सूफियान खान और शाहिद हन्नान ने दो-दो गोल किये, जबकि रूमन ने एक गोल किया। साउथ कोरिया की ओर से ली जंगजुन और यांग जिहुन ने 1-1 गोल किये। दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 1-4 से मैच गंवाना वाला साउथ कोरिया चौथे स्थान पर रहा।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार 16 सितंबर 2024 को चीन के मोकी हॉकी ट्रेनिंग स्टेडियम पर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया पर 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत और चीन के बीच अब तक 23 हॉकी मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 17 में जीत हासिल की है, जबकि चीन सिर्फ 3 मैच ही जीत का सेहरा बांध पाया है। तीन मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भी आक्रामक रही। दूसरे मिनट में साउथ कोरिया के ली जंगजुन ने फील्ड गोलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके कुछ ही सेकंड बाद पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार फिर वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाया। दूसरे क्वार्टर में 5 मिनट का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान बनाम कोरिया के मैच की स्कोर लाइन 0-1 है।
पहले क्वार्टर का खेल खत्म हो चुका है। दोनों ही टीमों ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं रही। पहले क्वार्टर के बाद स्कोर लाइन 0-0 है। पाकिस्तान को पहले मिनट में ही एक पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन सूफियान खान उसे गोल में बदलने में नाकाम रहे।
पाकिस्तान और साउथ कोरिया की टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं। दोनों देशों के राष्ट्रगान होने के बाद मैच शुरू हो चुका है।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के LIVE ब्लाग में आपका स्वागत है। 2024 एशियाई चैंपियंस हॉकी टीम में आज दो मुकाबले हैं। पहला मुकाबला दोपहर एक बजे से शुरू होगा। यह मैच पाकिस्तान और कोरिया के बीच खेला जाना है। यह मैच तीसरी और चौथी पोजिशन के लिए है। वहीं फाइनल में भारत और चीन की टीमें आमने-सामने होंगी। इस ब्लाग में हम दोनों मैच के लाइव अपडेट्स आपके लिए लेकर आएंगे।
