Adelaide Cricket Ground Pitch And Weather Report: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में सुपर-12 का मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, एडिलेड से एक बुरी खबर आ रही है। इस मैच पर बारिश का साया है। मंगलवार को यहां बारिश हुई, जिसके कारण मेन इन ब्लू को इंडोर्स प्रैक्टिस करनी पड़ी।
60 प्रतिशत बारिश की संभावना
इस टी20 वर्ल्ड कप में बारिश की वजह से सुपर-12 के कई मैच धुले हैं। सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार एडिलेड में बुधवार को 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। यहां ठंड भी बहुत है। उच्चतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है।
मैच धुला तो बिगड़ेगा सेमीफाइनल का समीकरण
बांग्लादेश से मैच धुला तो टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिगड़ जाएगा। फिलहाल ग्रुप-2 में टीम 3 में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से मैच जीतना है। दोनों मैच जीतने पर उसके 8 अंक हो जाएंगे। बारिश से मैच धुलने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का प्वांइट्स टेबल देखने के लिए क्लिक करें
फंस सकता है पेंच
बांग्लादेश के भी 4 अंक हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बराबर अंक हो जाएंगे। बांग्लादेश की टीम अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को हरा देती है, तो रन रेट पर सबकुछ निर्भर करेगा। यही नहीं साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के भी सात अंक हो सकते हैं। ग्रुप के सभी मैच खत्म होने पर तीन टीमों के सात-सात अंक हो सकते हैं। प्रोटियाज टीम के दो मैच बचे हैं और इनमें से एक मैच हारने एक जीतने पर उसके सात अंक होंगे। जिम्बाब्वे की टीम दोनों मैच जीतती है तो उसके सात अंक होंगे। इसका मतलब होगा कि भारत बाहर हो जाएगा।
टी20 वर्ल्ड से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें
हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 में से 10 मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में 3 बार आमना-सामना हुआ है। तीनों बार भारत जीता है। एडिलेड में 8 टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 बार जीत हासिल की है। दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम 4 बार जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 155 है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 है।
एडिलेड में पहला मैच
यह इस विश्व कप में एडिलेड का पहला मैच होगा और यह पिच थोड़ी अलग चुनौती पेश करेगी स्ट्रेट बाउंड्री लंबी है और स्पिनर्स को गेंद ऊपर पिच करने पर मदद मिलेगी। 2019-20 सीजन के बाद से बीबीएल में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 164 है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली 9 मैच जीती है।