निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के साथ हुआ मुकबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विरोधी टीम की तारीफ की है। निडर होकर क्रिकेट (फियरलेस क्रिकेट) खेलने के लिए उन्होंने बांग्लादेश की प्रशंसा की है। शर्मा ने कहा है कि बांग्लादेश की टीम बहुत अच्छी है और पिछले तीन सालों में उसके अंदर बहुत अच्छे बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश ने निडर होकर क्रिकेट खेला, जो कि हमेशा अच्छा होता है। कई बार हम जैसा सोचते हैं वैसा हो नहीं पाता, लेकिन यही क्रिकेट की खासियत भी है, बांग्लादेश इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता है। उनकी टीम बहुत अच्छी है… पिछले तीन सालों में हमने देखा कि किस तरह से उन्होंने अपने क्रिकेट खेलने के स्टाइल में बदलाव किया है। उनकी टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी नए क्रिकेटर्स को बढ़ावा दे रहे हैं और बहुत कुछ सिखा रहे हैं।’
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के क्रिकेटर सौम्य सरकार की भी तारीफ की। सरकार बांग्लादेश के कोई रेगुलर बॉलर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने फाइनल मैच में आखिरी ओवर फेंका। उस वक्त टीम इंडिया को 6 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। सौम्य की ही आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने शानदार शॉट मारते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। शर्मा ने बांग्लादेश के गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘हम जानते हैं कि सरकार कोई रेगुलर गेंदबाज नहीं हैं, वह एक तरीके से पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है, जब आप इतने महत्वपूर्ण ओवर में गेंदबाजी कर रहे होते हैं। डेथ ओवर में गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। दबाव हमेशा गेंदबाज पर होता है ना कि बल्लेबाज पर।
वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल-हसन ने भी अपने खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हम लोग जीत के बेहद करीब थे, लेकिन आखिरी में भारत ने जीत हासिल कर ली। उन्हें जीत का श्रेय जाता है, लेकिन हमने भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा खेला, ये हमसे कोई नहीं छीन सकता। हमने उन्हें अच्छा कैरेक्टर दिखाया और अच्छा खेल खेला। मैं अपनी टीम से इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता।’ बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने बाजी पलटते हुए जीत हासिल की।

