भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार (6 अक्टूबर) को खेला जाएगा। ग्वालियर शहर से 12 किलोमीटर पश्चिम में स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। शहर में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2010 में हुआ था, जब सचिन तेंदुलकर ने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में वनडे में पहला दोहरा शतक लगाया था।
भारत-बांग्लादेश पहला टी20 पिच रिपोर्ट
मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) के पहले सेशन के स्कोर को देखते हुए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच पहला मैच हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है। जून में यहां खेले गए 12 मैचों में टीमों ने 4 बार 200 का आंकड़ा पार किया। यहां की पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार रही हैं और रविवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
आठ में से चार टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाए
एमपीएल फाइनल में मालवा पैंथर्स ने ग्वालियर चीता के खिलाफ एक गेंद बाकी रहते 193 रन चेज कर लिए थे। टूर्नामेंट के पहले मैच में जबलपुर लायंस ने 4 विकेट पर 249 रन बनाए। इसके जवाब में भोपाल लेपर्ड्स ने 216 रन बनाए। टूर्नामेंट के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 171 और दूसरी पारी का 150 रन रहा। भारत में पिछले 12 महीनों में डे-नाइट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत 190 से अधिक रन रहा है। आठ में से चार टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाए हैं।
भारत-बांग्लादेश पहला टी20 मौसम रिपोर्ट
ग्वालियर में रविवार शाम को मौसम सामान्य दिन की तुलना में थोड़ा ठंडा रहने की संभावना है। पूरे दिन बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है, इसलिए मैच में किसी भी मौसम संबंधी रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा। बारिश की संभावना 4 प्रतिशत से भी कम है। तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा।