IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से कानपुर में खेला जाना है। दोनों टीमें मुकाबले के लिए कानपुर पहुंच चुकी हैं लेकिन उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रन से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान को उसी के घर पर हराने के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था। हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे।

IND vs BAN 2nd Test LIVE Score: Watch Here

कानपुर की पिच रिपोर्ट

ग्रीन पार्क की पिच काली मिट्टी से बनी है। काली मिट्टी से बनी पिचें आमतौर पर स्पिनरों के मुफीद होती हैं, जबकि लाल मिट्टी तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती है। पिच धीमी और कम ऊंचाई वाली होने की उम्मीद है। कानपुर की पिच के धीमा होने की संभावना को देखते हुए दोनों टीमें अपनी रणनीति और चयन में बदलाव ला सकती हैं।

मौसम का हाल

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार सुबह 9.30 बजे से भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला शुरू होगा। इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। Accuweather.com के अनुसार, 27 सितंबर को 93% बारिश होने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और कुछ समय तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच को JioCinema (जियो सिनेमा) ऐप और वेबसाइट दोनों पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में उपलब्ध होगी। भारत बनाम बांग्लादेश 1st टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट Sports 18-1 SD (स्पोर्ट्स 18-1 एसडी), Sports 18-1 HD (स्पोर्ट्स 18-1 एचडी), Sports 18-2 (हिंदी) टीवी चैनलों पर किया जाएगा।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल , आकाश दीप।

बांग्लादेश की टीम: महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा।