India vs Bangladesh 2nd test match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में शुक्रवार से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। भारत दूसरे टेस्ट को जीतकर जहां मेहमान टीम का क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा तो वहीं बांग्लादेश की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर इस सीरीज का समापन शानदार तरीके से करे।

IND vs BAN 2nd Test LIVE Score: Watch Here

शाकिब चयन के लिए उपलब्ध

कानपुर में हालात चेन्नई के मुकाबले अलग होने वाले हैं और यहां की पिच स्पिन के मददगार साबित होती है। इस स्थिति में दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है। संभावना इस बात की है कि शायद दोनों टीमें तीन-तीन पेसर और दो-दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है।। बांग्लादेश के लिए अच्छी बात ये है कि इस टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दूसरे टेस्ट में चयनित होने के लिए उपलब्ध हैं।

कुलदीप या अक्षर में से एक को मिल सकता है मौका

भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की बात करें तो बल्लेबाजी लाइनअप में किसी भी तरह की बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आती है। भारतीय टीम की गेंदबाजी में बदलाव संभव दिख रहा है। टीम के बैटिंग कोच अभिषेक नायर ने भी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए हैं। नायर का मानना है कि कंडीशन को देखकर फैसला किया जा सकता है। चेन्नई में टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन इस टेस्ट में ये समीकरण बदल सकता है। तीन भारतीय तेज गेंदबाजों बुमराह, सिराज और आकाशदीप में से किसी एक को बिठाया जा सकता है जबकि टीम में अक्षर पटले या फिर कुलदीप यादव में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना कम

पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा शामिल थे और दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में अक्षर या कुलदीप में से कोई एक अश्विन और जडेजा का साथ निभाते नजर आ सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शायद ही कोई बदलाव हो जिसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत शामिल हैं। इसके बाद 7वें नंबर पर रविंद्र जडेजा जबकि 8वें नंबर पर आर अश्विन बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज/आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह।

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेंहदी हसन मिराज, तास्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।